बसेड़ी विधायक ने 94 गांव की 80 करोड़ की पेयजल योजनाओं का किया शिलान्यास, 1.75 लोगों को मिलेगा पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1451725

बसेड़ी विधायक ने 94 गांव की 80 करोड़ की पेयजल योजनाओं का किया शिलान्यास, 1.75 लोगों को मिलेगा पानी

धौलपुर जिले की बसेडी विधानसभा के चार ग्राम पंचायत में एससी आयोग अध्यक्ष एवं बसेडी विधायक खिलाडीलाल बैरवा ने दौरा कर 94 गांवो की 80 करोड़ की पेयजल योजना का भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया.

बसेड़ी विधायक ने 94 गांव की 80 करोड़ की पेयजल योजनाओं का किया शिलान्यास, 1.75 लोगों को मिलेगा पानी

Dholpur : धौलपुर जिले की बसेडी विधानसभा के चार ग्राम पंचायत में एससी आयोग अध्यक्ष एवं बसेडी विधायक खिलाडीलाल बैरवा ने दौरा कर 94 गांवो की 80 करोड़ की पेयजल योजना का भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि सरकार ने महिलाओं की तकलीफों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक गांव में हर घर नल योजना के माध्यम से घर घर पाइपलाइन के जरिये पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है, उन्होंने कहा कि योजना के मूर्तरूप मिलने के बाद 94 गांवो के 1 लाख 56 हजार 833 लोगो को पानी मिल सकेगा.

वहीं 200 किमी पाइपलाइन डालकर हर घर तक पानी पहुंचेगा. जिससे डांग क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित होगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण योजना को मूर्तिरूप देने के लिए कार्यकारी एजेंसी का पूर्ण सहयोग करे जिससे छह माह में लोगो को पानी मिल सके. इस दौरान विधायक बैरवा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नही है. पंचायत के प्रतिनिधि विकास की योजनाएं बनाकर पंचायत का सर्वांगीण विकास करने में दिलचस्पी दिखावे. बसेडी विधायक ने ग्रामीणों की बिजली, पानी की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया वही अतिक्रमण की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सडको पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है, जब तक ग्रामीण जागरूक नही होगे तब तक इस समस्या का समाधान मुमकिन नही है.

बसेडी विधायक ने ग्रामीणों को आपसी सहमति से इस समस्या का समाधान करने तथा क्षेत्र में मिसाल पेश करने के लिए लोगो को प्रेरित किया. बसेडी विधायक ने हरलालपुरा में ग्रामीणों की मांग पर स्कूल से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार व थानाप्रभारी को निर्देश दिए. विधायक ने चंद्रावली पंचायत के लोकूपुरा, मडासिल पंचायत के हरलालपुरा, डोमई पंचायत के गढी व वरौली पंचायत के हुलासपुरा में योजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया.

Reporter- Bhanu Sharma

ये भी पढ़े...

जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान

राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी 51 हजार की माला, विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि गंदे पानी में चल कर बताओ

Trending news