Dausa Crime: मामी से अवैध संबंध की खुली पोल, मामा ने सगे भांजे का पहले किया अपहरण फिर मोरेल नदी के गड्ढे में दफनाया
Advertisement

Dausa Crime: मामी से अवैध संबंध की खुली पोल, मामा ने सगे भांजे का पहले किया अपहरण फिर मोरेल नदी के गड्ढे में दफनाया

Dausa Crime News : राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के तलाव गांव निवासी युवक को अपनी मामी से अवैध संबंध बनाना इतना महंगा पड़ा कि उसे जान से हाथ धोना पड़ा.  मामा मनोज मीणा ने भांजे लोकेश को अपने साले धर्मेंद्र और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. 

Dausa Crime: मामी से अवैध संबंध की खुली पोल, मामा ने सगे भांजे का पहले किया अपहरण फिर मोरेल नदी के गड्ढे में दफनाया

Dausa Crime News : लालसोट थाना क्षेत्र के तलाव गांव निवासी युवक को अपनी मामी से अवैध संबंध बनाना इतना महंगा पड़ा कि उसे जान से हाथ धोना पड़ा. दरअसल मृतक लोकेश मीणा के अपनी ही मामी से अवैध संबंध हो गए. जब मामा को इस बात का पता लगा तो उस पर सनक सवार हो गया. जिसके बाद वह सह नहीं सका और मामा मनोज मीणा ने भांजे लोकेश को अपने साले धर्मेंद्र और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं शव को मोरेल नदी के किनारे एक गड्ढे में दफना दिया.

लालसोट एएसपी लोकेश सोनवाल ने बताया मृतक लोकेश के भाई ने मामा मनोज मीणा के खिलाफ 17 अप्रैल को अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद मामा को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा मामला साफ हो गया.

मृतक लोकेश और मामा मनोज गुजरात के अकेश्वर में एक साथ रहते थे और वहीं काम करते थे. इसी दौरान लोकेश के अपनी ही मामी से अवैध संबंध हो गए. जब मामा को इस बात का पता लगा तो उसने लोकेश की हत्या की योजना बनाई. लोकेश 10 अप्रैल को गुजरात से गांव आने के लिए रवाना हुआ था. उससे पहले उसने अपने भाई को फोन भी किया था लेकिन लोकेश जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनो ने इधर-उधर तलाश किया जब लोकेश का कहीं सुराग नहीं लगा तो आखिरकार पुलिस को शिकायत दी.

दौसा एसपी रंजीता शर्मा के निर्देश पर लालसोट एएसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया टीम ने परत दर परत तकनीकी माध्यम से पूरे मामले का गहनता से अनुसंधान किया तो महज 16 घंटे में ही हत्या के राज से पर्दा उठा दिया. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी मामा मनोज मीणा को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं मनोज का साला धर्मेंद्र और दो अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Trending news