Jhalawar News: बिजली समस्या को लेकर BJP का हल्ला बोल प्रदर्शन, किसानों ने सर्वे की करी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1857204

Jhalawar News: बिजली समस्या को लेकर BJP का हल्ला बोल प्रदर्शन, किसानों ने सर्वे की करी मांग

Jhalawar News: झालावाड़ के गंगधार से बड़ी खबर है, आपको बता दें कि बिजली समस्याओं व फसल खराबे को लेकर भाजपा का हल्ला बोल प्रदर्शन किया है. 

 

Jhalawar News: बिजली समस्या को लेकर BJP का हल्ला बोल प्रदर्शन, किसानों ने सर्वे की करी मांग

Jhalawar News: झालावाड़ जिले गंगधार उपखण्ड में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की बिजली नीति व फसल खराबे के नुकसान का सर्वे नहीं कराने के विरोध में क्षेत्रीय विधायक कालूराम के नेतृत्व में हल्लाबोल कार्यक्रम आयोजित किया,जिसमे चौमहला व उन्हेल मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. 
बाद में खराब हुई फसलों का सर्वे करवाने,उचित मुआवजा देने, अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांगों को लेकर गंगधार एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया.

डग विधायक कालूराम ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया की क्षेत्र में 8 से 10 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है,जिससे आमजन त्रस्त है.वहीं, दूसरी ओर बीते एक माह क्षेत्र में बारिश भी नही हुई,जिसकी वजह से किसानों की फसले पूरी तरह से चौपट हो गई है.फसल खराबे का सर्वे भी अभी तक नही हो पाया है.

उधर 28 अगस्त से राजस्व कर्मी अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए है,जिसकी वजह से फसल खराबे का आकलन भी नहीं हो पा रहा है.एसएमएस साफ दिख रहा है कि प्रदेश सरकार के पास तो किसानों के आंसू पोछने का भी समय नहीं है.

 

Trending news