चूरू जिले के सुजानगढ़ के बीदासर नगरपालिका क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण कार्य से राजस्व को काफी घाटा हो रहा है. यहां नगरपालिका की नाक के नीचे ठेकेदार बेख़ौफ़ हो कर काम्प्लेक्स बनाये जा रहे है.
Trending Photos
Sujangargh: चूरू जिले के सुजानगढ़ के बीदासर नगरपालिका क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण कार्य से राजस्व को काफी घाटा हो रहा है. यहां नगरपालिका की नाक के नीचे ठेकेदार बेख़ौफ़ हो कर काम्प्लेक्स बनाये जा रहे है. जिसे लेकर नगरपालिका ने अपनी आंखे बंद कर रखी है.
यह भी पढ़ेः खेत में काम कर रही महिला अचानक बेहोश होकर गिरी, वजह जान चौंक जाएंगे आप
सूत्रों के अनुसार पालिका की मिलीभगत से कस्बे में अनेकों जगह अवैध कॉम्पलेक्सो का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिससे सरकार के राजस्व को लाखों की चपत लग रही है. बता दें कि, आवासीय स्वीकृति पर व्यवसयिक निर्माण और कई जगह बगैर स्वीकृति के भी कार्य करने की बाते सामने आई है. यदि इस बारे में जनप्रतिनिधियों को शिकायत की जाती है तो पालिका के जरिए बगैर नोटिस जारी किए, मौखिक तौर पर निर्माण कार्य को कुछ समय के लिए बंद कर, 2 से 3 दिन के बाद फिर से शुरू करवा दिया जाता है.
ऐसे में पालिका प्रशासन के जरिए कठोर कार्रवाई नहीं होने से कॉम्पलेक्स मालिकों के हौसले बुलंद हैं. गौरतलब है कि, मंडी बाजार सीतला माता मंदिर के पास बने एक कॉम्पलेक्स मालिक ने तो नगर पालिका प्रशासन के साथ साथ बिजली विभाग के अधिकारियों की आंखों में भी मिट्टी डालने का काम किया है, कॉम्पलेक्स मालिक ने बिजली के खंबो को अपनी सम्पति समझकर कर कॉम्पलेक्स की बालकनी के साथ निर्माण कार्य में सम्मलित कर रखा है.
इसको लेकर विधुत विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि, इसकी जांच करवा कर कॉम्पलेक्स के मालिकों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी. पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जवाहरसिंह ने बताया कि शहर के जितने भी अवैध निर्माण हो रहे हैं वह राज नेताओं और पालिका के सहयोग से होने के कारण राजस्व को लाखों रुपए की हानि हो रही है. उन्होंने कहा कि पालिका के अधिशाषी अधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद अब उपखंड अधिकारी सयोराम वर्मा को अधिशाषी अधिकारी का चार्ज सौंपने पर इन अवैध निर्माण कार्यों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की आशा जगी है.
Reporter: Gopal Kanwar
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें