Nimbahera News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ सट्टा खेलते हुए 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1229104

Nimbahera News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ सट्टा खेलते हुए 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन द्वारा लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना अधिकारी कैलाश चंद सोनी के सुपरविजन में सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार कांस्टेबल रतन सिंह अमित अशोक की टीम का गठन किया गया.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Nimbahera: चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन द्वारा लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना अधिकारी कैलाश चंद सोनी के सुपरविजन में सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार कांस्टेबल रतन सिंह अमित अशोक की टीम का गठन किया गया. टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग कल्याणपुरा नदी के घाट के पास ताश के पत्तों पर दांव लगा जुआ सट्टा खेल रहे हैं. 

मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार मय जाब्ता कल्याणपुरा नदी के घाट के लिए रवाना हुए, जहां पर चार व्यक्ति ताश के पत्तों पर दांव लगा जुआ सट्टा खेलते नजर आए, जो पुलिस जाब्ते को देखकर भागने लगे और जिनको घेरा देकर पकड़ा गया. 

साथ ही उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम पता बाबूलाल पिता अंबालाल उम्र 45 साल निवासी कल्याणपुरा, मदनलाल पिता जग्गू उम्र 47 साल निवासी कल्याणपुरा, गोविंद पिता रामचंद्र उम्र 21 साल निवासी कल्याणपुरा, राजू पिता श्यामलाल उम्र 22 साल निवासी कल्याणपुरा गांव का होना बताया है. इस पर पुलिस द्वारा चारों अभियुक्त को गिरफ्तार कर ताश के पत्ते और मौके से 5020 रुपये की नगदी जप्त कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने लाया गया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.

Reporter: Deepak Vyas

यह भी पढ़ें - 

निंबाहेड़ा में किया गया यज्ञ, खुशहाली की कामना की गई, गौकुल के कान्हा बिराजे कल्याण गौशाला में

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news