Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो महीने बाद खुले भंडार से 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए प्राप्त हुए.
Trending Photos
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो महीने बाद खुले भंडार से 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए प्राप्त हुए. फिलहाल प्रथम चरण की गणना हुई है। जिसमें ये राशी प्राप्त हुई है.
अगले चरणों में भंडारे और कार्यलय में प्राप्त होने वाली राशि, सोना चांदी और मनी ऑर्डर की गणना की जाएगी, जिसमें कुल 35 से 40 करोड़ रुपए प्राप्त होने का अनुमान जताया जा रहा है. नियोजित तिथि के एक दिन बाद दीपावली पर्व होने की वजह ठाकुरजी का भंडार नही खोला गया था.
कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के अवसर पर ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन आज ठाकुरजी की राजभोग आरती के बाद भंडार खोला गया है. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ जब सांवलिया सेठजी के दोनों बड़े और छोटे दानपात्र भरने के बाद अलग से दान पात्र लगाने की आवश्यकता पड़ी.
चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारियों और क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच ठाकुरजी का भंडार खोला गया. ठाकुरजी का भंडार खोलने के बाद मंदिर परिसर हॉल में भंडार से प्राप्त राशि की सार्वजनिक रूप से गणना की गई.