Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से करीब 38 किलोमीटर दूर गुजरात बॉर्डर पर बसे गढ़ी गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बॉर्डर से पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान करोड़ें के हीरे जब्त किए हैं. हीरे देख थोड़ी देर को पुलिस के अधिकारी भी सन्न रह गए.
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये के डायमंड जब्त किए हैं. पुलिस ने 3 आरोपियों को डिटेन किया है. तीनों आरोपी हीरे लेकर बस के लिए बासंवाड़ा से गुजरात के हिम्मतनगर शहर की ओर जा रहे थे. लेकिन गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार के निर्देश में ASI जयपाल सिंह व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में तीनों आरोपियों को दबोच लिया. इस वक्त तीनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है.
गढ़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि कोतवाली थाने के हेड कॉस्टेबल महिपाल सिंह की सूचना पर रात को थाने के बाहर नाकाबंदी कर गुजरात जा रही बस को रुकवाया और बस में सवार गुजरात के ईडर निवासी दीपक परमार,अहमदाबाद निवासी नवदीप और हिम्मतनगर निवासी सचिन की तलाशी ली. उनके पास 1.5 करोड़ के डायमंड मिले,वहीं इन तीनो के पास से 77 हजार 330 रुपए केश बरामद हुए.
पुलिस ने इनके बारे में उसने पूछताछ की तो इनके पास डायमंड संबंधित कोई वेध दस्तावेज नहीं मिले,जिस पर पुलिस ने डायमंड और रुपए जब्त किए और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अब तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह डायमंड कहा से लाए और कहा देने जा रहे थे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!