बीकानेर में शराब ठेकेदारों ने गोदाम पर की तालाबंदी, आबकारी विभाग पर लगाए ये आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1219678

बीकानेर में शराब ठेकेदारों ने गोदाम पर की तालाबंदी, आबकारी विभाग पर लगाए ये आरोप

शराब की आपूर्ति समय पर ने होने और आबकारी विभाग के अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए आज शराब ठेकेदारों ने राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के गोदाम पर ताला जड़ विरोध प्रदर्शन किया.

बीकानेर में शराब ठेकेदारों ने गोदाम पर की तालाबंदी, आबकारी विभाग पर लगाए ये आरोप

Bikaner: शराब की आपूर्ति समय पर ने होने और आबकारी विभाग के अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए आज शराब ठेकेदारों ने राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के गोदाम पर ताला जड़ विरोध प्रदर्शन किया.

आबकारी विभाग के तानाशाहपूर्ण रवैये से नाराज शराब दुकान संचालकों ने बीछवाल स्थित राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के गोदाम पर ताला जड़ दिया. दुकान संचालकों का विरोध है कि समय पर शराब की आपूर्ति नहीं की जा रही है और न ही बिलिंग हो रही है. यहां का स्टाफ अपने चेहतों शराब ठेकेदारों को शराब की आपूर्ति कर रहा है. बाकि दुकान संचालकों को माल की कमी होने का बहाना बनाकर शराब नहीं दे रहा है.

ऐसे में आबकारी विभाग की ओर से दिए गये लक्ष्य को भी अर्जित नहीं किया जा सकता और लक्ष्य अर्जित नहीं होने पर विभाग की ओर से जुर्माना भी लगाया जाता है. इन हालातों में शराब दुकान संचालकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दोपहर तक कार्यालय में न तो अधिकारी आते है और न ही कार्मिक. विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों की इस हरकत से आभास होता है कि यहां भ्रष्टाचार का गौरखधंधा परवान पर है. अगर सभी शराब ठेकेदारों में समय पर माल की आपूर्ति नहीं की जाएगी. तब तक विभाग के गोदाम का ताला नहीं खोलने दिया जाएगा.

Reporter: Tribhuwan Ranga

 

ये भी पढ़ें : Weather Today : इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग का अलर्ट

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news