24 घंटे में दूसरी बदला राजस्थान का नक्शा, खाजूवाला-छत्तरगढ़ अब अनूपगढ़ नहीं बीकानेर का हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1904264

24 घंटे में दूसरी बदला राजस्थान का नक्शा, खाजूवाला-छत्तरगढ़ अब अनूपगढ़ नहीं बीकानेर का हिस्सा

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए खाजूवाला को बीकानेर जिले में शामिल कर दिया है.

24 घंटे में दूसरी बदला राजस्थान का नक्शा, खाजूवाला-छत्तरगढ़ अब अनूपगढ़ नहीं बीकानेर का हिस्सा

Bhilwara News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए खाजूवाला को बीकानेर जिले में शामिल कर दिया है. आपको बता दें कि पहले खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में डाला गया था, लेकिन अब राजस्व विभाग की ओर से अनूपगढ़ और बीकानेर जिले के नए सिरे से सीमांकन की अधिसूचना जारी की गई है.

दरअसल खाजूवाला और छतरगढ़ को नवगठित अनूपगढ़ जिले में शामिल किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इसी बीच सरकार ने चुनाव के ऐलान से ठीक पहले जन भावना का सम्मान करते हुए खाजूवाला और छतरगढ़ को फिर से बीकानेर जिले में शामिल कर दिया है. इस फैसले को पलटने से खाजूवाला और छतरगढ़ की जनता में उत्साह का माहौल है.

ऐसा होगा अनूपगढ़ जिले का भूगोल

अनूपगढ़ जिले में अब ये 4 उपखंड : अनूपगढ़, रायसिंहनगर,श्रीविजयनगर और घड़साना
अनूपगढ़ जिले में ये 5 तहसीलें : अनूपगढ़, रायसिंहनगर,श्रीविजयनगर घड़साना और रावला

ऐसा होगा बीकानेर जिले का भूगोल

बीकानेर जिले में 7 उपखंड : बीकानेर, लूणकरणसर, नोखा, पूगल, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, छत्तरगढ़, खाजूवाला
बीकानेर जिले की 9 तहसील : बीकानेर, लूणकरणसर, नोखा, पूगल, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, हदा, छत्तरगढ़ और खाजूवाला

गौरतलाप है कि काजू वाला विधायक और मंत्री गोविंद राम मेघवाल लगातार खाजूवाला को बीकानेर जिले में ही सम्मिलित किए जाने की मांग उठा रहे थे अब जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए मांगे मान ली है तो गोविंद राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया

 

ये भी पढ़ें- 

Rajasthan Vision 2030 : सीएम गहलोत ने जारी किए विजन 2030 डॉक्यूमेंट, महिलाओं, गिग वर्कर्स और कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात

Trending news