Bhilwara News: पहले ड्राइवर भटका रास्ता, फिर एंबुलेंस का गेट हुआ लॉक, अस्पताल के बाहर महिला ने तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608168

Bhilwara News: पहले ड्राइवर भटका रास्ता, फिर एंबुलेंस का गेट हुआ लॉक, अस्पताल के बाहर महिला ने तोड़ा दम

Bhilwara News: भीलवाड़ा में महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर 108 एंबुलेंस का गेट लॉक हो गया, जिससे उसमें मौजूद महिला मरीज की मौत हो गई. महिला के बेटे का आरोप है कि मेडिकल डिपार्टमेंट की लापरवाही के कारण उसकी मां की जान गई.

 

Bhilwara News

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर 108 एंबुलेंस का गेट लॉक हो गया, जिससे उसमें मौजूद महिला मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने मेडिकल डिपार्टमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. 

यह भी पढ़ें- Karauli News: लड़के ने एन वक्त पर तोड़ी सगाई, दूल्हे के भाई की काट डाली मूंछ-बाल

महिला के बेटे का आरोप है कि मेडिकल डिपार्टमेंट की लापरवाही के कारण उसकी मां की जान गई.घटना प्रतापनगर इलाके में सुबह 10:30 बजे की है. इसका वीडियो भी सामने आया, जिसमें महिला के परिजन एंबुलेंस का गेट खोलने का प्रयास कर रहे हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं था. जानकारी के मुताबिक जवाहर नगर निवासी सुलेखा देवी उम्र 43 पत्नी प्रशांत कुमार की मौत हुई है. महिला के बेटे गौरव ने बताया कि मैं संडे होने के कारण आज देर तक सो रहा था. फोन बजने पर मैं उठा तो मां सुलेखा देवी को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा. 

छोटे भाई रवि और पापा ने फंदे से उतारकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल के लिए रवाना हुए. तब तक मां की सांसें चल रही थी. एंबुलेंस में मां को ऑक्सीजन देने की कोशिश की गई, लेकिन ऑक्सीजन का सिलेंडर खराब था. इससे मां को ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं मिल पाया. 

एंबुलेंस का ड्राइवर भी रास्ता भूल गया. वह महात्मा गांधी अस्पताल लाने की बजाय 3 किलोमीटर दूर एक दूसरे गांव में ले गया. भटकने के बाद फिर अस्पताल लेकर पहुंचा. जिससे आने में करीब 20 मिनट की देरी हो गई. 

बेटे गौरव ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही एंबुलेंस से मां को बाहर निकाल रहे थे, तभी गेट लॉक हो गया. करीब 10 मिनट बाद भी जब गेट नहीं खुला तो एंबुलेंस के कांच तोड़कर मां को बाहर निकाला और अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर ने देखते ही मां को मृत घोषित कर दिया.

Trending news