Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना इलाके में रोहित खटीक के साथ हुई मारपीट के मामले में समझौता करने के दबाव का आरोप लगाते हुए एक एएसआई के खिलाफ समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्री पर जमकर प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना इलाके में रोहित खटीक के साथ हुई मारपीट के मामले में समझौता करने के दबाव का आरोप लगाते हुए एक एएसआई के खिलाफ समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्री पर जमकर प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक पंचमुखी रोड दादाबाड़ी निवासी रोहित खटीक पुत्र लक्ष्मी नारायण खटीक ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि हीरो फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है. कार्यालय गया तो उसके मोबाइल पर घर आकर किस्त ले जाने के संबंध में फोन आया,जिस पर रोहित रवि नायक उर्फ रवि शंकर और चीकू नायक पुत्र नारायण नायक के बुलावे पर वह उसके घर पहुंचा.
वहां रवि और चीकू ने उसे घेर लिया और कहने लगे कि यह लोग 007 गैंग के सदस्य हैं और यह कहते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.महिलाओं ने उसके गले से सोने की चैन छीनकर तलवार से रवि शंकर ने उसे पर हमला कर दिया.यही नहीं झूठ बलात्कार के मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी. तलवार के हमले में उसका कान भी कट गया.
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान ए एस आई कमलेश शर्मा लगातार पीड़ित पक्ष पर राजीनामे का दबाव बना रहा है और धमका रहा है कि अपराधियों के खेमे की औरतों से प्राथी के खिलाफ बलात्कार का झूठा केस करवा देगा.
श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के बैनर तले समाज के लोगों ने कलेक्ट्री गेट पर जमकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने और एफआईआर में आईपीसी की धारा 307 और 394 जोड़कर तफ्तीश करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: पीएचईडी के इंजीनियर्स बन गए ठेकेदार-प्रॉपर्टी डीलर! राज्य सरकार कराएगी गंभीरता से जांच