Rajasthan Crime: भागवत कथा की चंदा राशि के लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद फौजी ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की. जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan Crime: भरतपुर के बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सराय भम्बू में रविवार सुबह भागवत कथा के लिए इकट्ठी की गई चंदा राशि के हिसाब के दौरान अचानक उत्तेजित हुए एक फौजी युवक ने अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
अचानक फायरिंग से मौके पर मौजूद ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. जैसे-तैसे आस-पास के लोगों ने अपनी जान बचाई. ग्रामीण हेतराम फायरिंग में बाल-बाल बचा. गोली उसके कान के पास से होकर निकल गई.
बाद में बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले फौजी को काबू किया और पुलिस को सूचना दी. फायरिंग की सूचना पर कोतवाली थाना SHO बाबूलाल गुर्जर और ड्यूटी ऑफिसर SI जितेंद्र शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
तब तक आरोपी फौजी ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर फरार हो गया. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली थाने पर मामला दर्ज कराया जा रहा है.
गांव नगला सराय भम्बू निवासी शेरसिंह गुर्जर की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया," करीब 20 दिन पहले ग्रामीणों के आपसी सहयोग से गांव में भागवत कथा का आयोजन हुआ था. उसके लिए ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा किया था, लेकिन कथा के अंतिम दिन गांव में स्थानीय ग्रामीण बृजेन्द्र गुर्जर की पत्नी का निधन हो गया था. इसकी वजह से भागवत कथा का भंडारा नहीं हो पाया था.
महिला के निधन पर पगड़ी रस्म होने के बाद रविवार सुबह ग्रामीण कथा के दौरान उगाही गई चंदा राशि के हिसाब को लेकर चौपाल पर बैठकर चर्चा कर रहे थे. हिसाब-किताब के दौरान विवाद होने पर बृजेन्द्र और उसके फौजी बेटे रामकुमार उर्फ सोनू ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया.
रामकुमार आर्मी में है और उसकी दिल्ली में पोस्टिंग है. ग्रामीणों का आरोप है कि उत्तेजित हुए रामकुमार ने अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
एक साथ 8-10 फायर होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इधर-उधर भागकर दीवारों की ओट में छुपकर अपनी जान बचाई. शेरसिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई हेतराम के कान के बगल से गोली निकल गई.