Shiv: बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के जालेला ग्राम पंचायत सरहद में एक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई. हादसे में डेढ़ दर्जन महिलाएं और पुरुष ट्रॉली के नीचे दबने से घायल हो गए.
Trending Photos
Shiv: बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के जालेला ग्राम पंचायत सरहद में एक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई. हादसे में डेढ़ दर्जन महिलाएं और पुरुष ट्रॉली के नीचे दबने से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही शिव थाना पुलिस और तीन 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को शिव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 8 लोगों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार तालों की ढाणी निवासी महिलाएं वह पुरुष ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार होकर जालेला स्थित उचित मूल्य की दुकान पर राशन के गेहूं लेने के लिए गए थे. इस दौरान सभी महिलाएं और पुरुष गेहूं लेकर ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और ट्रॉली पलटी खा गई.
ये भी पढ़ें- चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, गैराज का सामान और दो एक्टिवा खाक
हादसे में महिलाएं व पुरुष ट्रॉली के नीचे दब गए जिसके बाद मौके पर पहुंची शिव थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को स्थानीय लोगों की सहायता से सीधा करवाया और घायल महिला पुरुषों 108 एंबुलेंस से शिव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर 8 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जहां घायलों का सीटी स्कैन और एक्सरे जांच के बाद भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. वहीं अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिव में इलाज चल रहा है वही शिव थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर इस हादसे की जांच में जुट गई है.