अरविंद सिंह भाटी ने, कहा कि जिस तरीके से इस बार के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई की ओर से मुझे पहले टिकट दिया गया था. लेकिन बाद में राजनीतिक दबाव में परिस्थितियां मेरे खिलाफ बनी और मेरी टिकट काटकर हरेंद्र चौधरी को दे दी हमने संघर्ष किया और परिणाम हमारे पक्ष में आया.
Trending Photos
Barmer : राजस्थान के बाड़मेर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी और छात्र नेता रविंद्र सिंह चुनाव जीत के बाद पहली बार दोनों एक साथ बुधवार को बाड़मेर पहुंचे. जहां बाड़मेर वासियों की ओर से दोनों ही छात्र नेताओं का जमकर भव्य स्वागत किया गया.
जोधपुर से बाड़मेर की सीमा में प्रवेश करने के बाद दोनों ही छात्र नेताओं ने एक साथ नागाणा राय, जसोल माता राणीभटियाणी,आसोतरा ब्रह्मधाम,नाकोडा सहित बायतु स्थित खेमा बाबा मंदिर में पहुंचकर देवी देवताओं के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की.
जिसके बाद बाड़मेर पहुंचने पर उत्तरलाई से लेकर बाड़मेर तक वाहन रैली निकाली और वाहन रैली का जगह जगह पर लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उसके बाद बाड़मेर शहर में दोनों ही छात्र नेताओं ने अपने अपने काफिले के साथ बाड़मेर शहर की मुख्य बाजार में रोड शो निकाला.
Aaj Ka Rashifal : सिंह, ऑफिस में कोई काम में लगाएगा अड़ंगा, मेष का दिन होगा रोमांटिक
जहां पर व्यापारियों की ओर से भी दोनों ही छात्र नेताओं का भव्य स्वागत किया और छात्र नेताओं की एक झलक पाने के लिए शहरवासी आतुर खड़े नजर आए. उसके बाद भगवान महावीर टाउन हॉल में दोनों ही छात्र नेताओं ने छात्रों को संबोधित किया.
नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी ने, कहा कि जिस तरीके से इस बार के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई की ओर से मुझे पहले टिकट दिया गया था. लेकिन बाद में राजनीतिक दबाव में परिस्थितियां मेरे खिलाफ बनी और मेरी टिकट काटकर हरेंद्र चौधरी को दे दी हमने संघर्ष किया और परिणाम हमारे पक्ष में आया. पहले लोग मेरी शक्ल ही नहीं पहचानते थे, लेकिन जीतने के बाद अब पहचानने लगे है कि अरविंद कौन है.
रिपोर्टर - भूपेश आचार्य
बाड़मेर की खबरों के लिए क्लिक करें