Gudamalani News: बाड़मेर जिले के सिणधरी कस्बे में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया.
Trending Photos
Gudamalani: बाड़मेर जिले के सिणधरी कस्बे में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया. हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और घटना की जानकारी मिलते ही सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया.
साथ ही जानकारी के अनुसार सिणधरी मुख्य कस्बे के जीटी टावर के पास में तेज रफ्तार बोलेरो जालौर की तरफ जा रही थी. इस दौरान गाड़ी अचानक ही असन्तुलित हो गई और डिवाइडर चढ़ गई उसके बाद के बछड़े को टक्कर मार कर सड़क के किनारे चल रहे 6 राहगीरों को कुचल दिया और आगे खड़े पिकअप ट्रॉले में जाकर टकरा कर रुक गई नहीं तो कई और लोगों की जाने जा सकती थीय. हादसा इतना दर्दनाक था कि 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं दो लोगों के पांव काट कर अलग हो गए, जिसके बाद मौके पर पहुंची सिणधरी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को जोधपुर हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. हादसे के बाद बोलेरो चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस थाने के कांस्टेबल उदाराम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर बोलेरों चालक को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Bhupesh Acharya
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली