इनामी तस्कर ने बुजुर्ग को उड़ाया, गाड़ी पलटी तो दूसरे का वाहन लेकर दोस्तों संग भागा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1484293

इनामी तस्कर ने बुजुर्ग को उड़ाया, गाड़ी पलटी तो दूसरे का वाहन लेकर दोस्तों संग भागा

Baytoo News: बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में एक इनामी वांटेड तस्कर द्वारा गाड़ी भागने के दौरान तस्कर ने एक सड़क के किनारे चल रहे बुजुर्ग को गाड़ी से टक्कर मार कर कुचल दिया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

इनामी तस्कर ने बुजुर्ग को उड़ाया, गाड़ी पलटी तो दूसरे का वाहन लेकर दोस्तों संग भागा

Baytoo, Barmer: बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में एक इनामी वांटेड तस्कर द्वारा गाड़ी भागने के दौरान तस्कर ने एक सड़क के किनारे चल रहे बुजुर्ग को गाड़ी से टक्कर मार कर कुचल दिया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद तस्करों की गाड़ी असंतुलित होकर सड़क के किनारे खेत की चारदीवारी के लिए लगी चीणों से टकराकर पलट गई. जिसके बाद तस्कर दूसरी गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- Indian Law: जेल जाना है क्या? अगर नहीं, तो लड़कियों को इतने सेकेंड से ज्यादा ना घूरें

जानकारी के अनुसार बायतु थाने का वांटेड 2000 का ईनामी तस्कर अशोक लेगा अपने साथियों के साथ कोलू गांव की सरहद में आया था. इस दौरान गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाकर जा रहा था, नरसाली नाडी के पास टीकूराम (80) घर के पास ही सड़क किनारे गैस की टंकी लेकर खड़े थे. इस दौरान कोलू की तरफ से तेज गति से आ रही गाड़ी ने बुजुर्ग से टकरा गई. गाड़ी वहां पर लगी छीणो को तोड़ते हुए खेत में जा घुसी और पलट गई. 

गाड़ी में से इनामी वांटेड अशोक लेघा सहित दो तीन लोग गाड़ी से निकले. सड़क पर आकर गैस वितरण करने आ रही गाड़ी को रुकवा और लेकर भाग बायतु की तरफ भागने लगे. करीब 4-5 किलोमीटर जाने के बाद सामने से आई स्कार्पियो गाड़ी बैठकर भाग गए. सूचना पर बायतु पुलिस मौके पर पहुंची. स्कार्पियों गाड़ी का पीछा किया. लेकिन वांटेड अशोक लेघा और उसके साथी वहां से भाग कर फरार हो गये.

यह भी पढ़ें- नागौर से शादी में शामिल होने पुष्कर पहुंचे दंपति, रिसॉर्ट से चोरी हुए 18 लाख के गहने

हादसे के बाद बायतु थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. और पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी करवाकर तस्करों की तलाश के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई है.

Trending news