Baran News: अंता में 5 फीट लंबे कोबरे का रेस्क्यू किया गया. कोबरा सर्प कई दिनों से आमजन के लिए सिर दर्द बना हुआ था. रेस्क्यू के बाद आमजन ने राहत की सांस ली.
Trending Photos
Baran News: अंता में 5 फीट लंबे कोबरे का रेस्क्यू किया गया. कोबरा सर्प कई दिनों से आमजन के लिए सिर दर्द बना हुआ था. रेस्क्यू के बाद आमजन ने राहत की सांस ली. बारां जिले के अंता में सरदार कॉलोनी के बगल में काटी गई प्लानिंग में गत कई दिनों से एक लंबा कोबरा सर्प आमजन के लिए सिरदर्द बना हुआ था, जिसकी दहशत के चलते रात्रि को इस कॉलोनी से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था.
करीबन 5 फीट लंबे इस कोबरे ने अपना ठिकाना पास में जमा कर रखे गए कंडो में बना रखा था, जिसे लेकर आमजन में भय का वातावरण बना हुआ था. क्योंकि शाम सवेरे इस खाली पड़ी प्लानिंग में जहां एक ओर छोट छोटे बच्चे खेला करते हैं. वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग महिला और पुरुष रात्रि के समय यहां टहलने आते हैं. सभी कोबरा सर्प को लेकर काफी परेशान थे.
ऐसे में गुरुवार को कोबरा सर्प नजर आने पर मोहल्ले के युवकों द्वारा अपने स्तर पर सर्प पकड़ने वाले को बुलाया गया, जिसने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरे का आखिर रेस्क्यू कर ही लिया. 5 फीट लंबे कोबरे को देखकर हर कोई हैरान नजर आया. कोबरे के रेस्क्यू के बाद इस कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!