Rajasthan Crime: डॉक्टर-डॉक्टर के खेल खेल में हो गया ये बड़ा कांड! अस्पताल जाने की आ गई नौबत, 4 मासूम गंभीर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2542019

Rajasthan Crime: डॉक्टर-डॉक्टर के खेल खेल में हो गया ये बड़ा कांड! अस्पताल जाने की आ गई नौबत, 4 मासूम गंभीर

Rajasthan Crime: पड़ोस में रहने वाले 2 से 10 साल के बच्चे डॉक्टर-डॉक्टर खेल रहे थे. रिश्ते में काका लगने वाले 10 साल के बच्चे ने डॉक्टर बनकर 2 से 5 साल की चार भतीजियों को कपास में छिड़ने वाली दवा पिला दी.

Rajasthan Crime: डॉक्टर-डॉक्टर के खेल खेल में हो गया ये बड़ा कांड! अस्पताल जाने की आ गई नौबत, 4 मासूम गंभीर

Rajasthan Crime: पड़ोस में रहने वाले 2 से 10 साल के बच्चे डॉक्टर-डॉक्टर खेल रहे थे. रिश्ते में काका लगने वाले 10 साल के बच्चे ने डॉक्टर बनकर 2 से 5 साल की चार भतीजियों को कपास में छिड़ने वाली दवा पिला दी. कीटनाशक पीने के बाद बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई. वे उल्टियां करने लगीं.

परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर भागे. फिलहाल चारों की हालत खतरे से बाहर है. यह पूरा मामला बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना इलाके के खजूरी गांव का है. घटना सोमवार शाम 4 से 5 बजे के बीच हुई. बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल में बच्चियों को शाम 7 बजे के करीब लाया गया. मंगलवार सुबह बच्चियों की हालत खतरे से बाहर है, हालांकि इलाज जारी है।बांसवाड़ा डीएसपी गोपीचंद मीणा सूचना पर एमजी हॉस्पिटल पहुंचे.

 

उन्होंने कहा- खजूरी गांव की चार बच्चियों को हॉस्पिटल लाया गया है. परिजन बता रहे हैं कि बच्चियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. लग रहा है कि छोटे बच्चों ने खेल-खेल में यह किया. अभी तबीयत ठीक लग रही है. खजूरी गांव निवासी रिश्तेदार रकम चंद ने बताया- सोमवार शाम गांव में पड़ोस में रहने वाली 4 बच्चियां संजा (3) पुत्री सोहन, मनीषा (2) पुत्री आदेश, रानू (3) पुत्री रामू और माया (5) पुत्री राजू और एक बच्चा (जो इन बच्चियों का रिश्ते में काका लगता है) खेल रहे थे.

 

अचानक बच्चियों को उल्टियां होने लगी. कुछ समझ में ही नहीं आया था कि आखिर चारों को एक साथ क्या हो गया. घरेलू उपचार किया लेकिन हालत बिगड़ती गई. इसके बाद चारों बच्चियों को नजदीकी दानपुर सीएचसी लेकर गए. यहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. इसके बाद चारों बच्चियों को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर किया गया.

 

ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: शुक्र देव ने किया राशि परिवर्तन, इन राशियों की किस्मत के खुलेंगे ताले

Trending news