मां-बाप की आंखों के सामने हंसते-खेलते बेटा-बेटी की मौत, लोग बोले- ऐसा किसी के साथ न हो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2550146

मां-बाप की आंखों के सामने हंसते-खेलते बेटा-बेटी की मौत, लोग बोले- ऐसा किसी के साथ न हो

Banswara News: मां-बाप की आंखों के सामने अगर बच्चों को जरा सी चोट लग जाए तो उनका कलेजा चीख पड़ता है लेकिन जरा उस मां-बाप के बारे में सोचिए, जिसके बच्चे उसकी आंखों के सामने हंसते-हंसते इस दुनिया से गुजर जाएं. मामला राजस्थान के बांसवाड़ा का बताया जा रहा है, जहां पर सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी.

Banswara news two children death from snake bite read story

Banswara News: मां-बाप की आंखों के सामने अगर बच्चों को जरा सी चोट लग जाए तो उनका कलेजा चीख पड़ता है लेकिन जरा उस मां-बाप के बारे में सोचिए, जिसके बच्चे उसकी आंखों के सामने हंसते-हंसते इस दुनिया से गुजर जाएं. मामला राजस्थान के बांसवाड़ा का बताया जा रहा है, जहां पर सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी.

यहां पर एक जहरीले सांप के काटने की वजह से 10 महीने के आकाश और 6 साल की हाना की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब यह दोनों ही बच्चे अपने माता-पिता के साथ खेत पर मौजूद थे. बच्चों की मौत के बाद पूरे परिवार में हाहाकार मच गया. चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई. वहीं गांव वालों में भी शोक की स्थिति बनी हुई है.

चीख रही थी बेटी
घटना 29 नवंबर की बताई जा रही है, जब राजस्थान के बांसवाड़ा के मोहन बारिया और उसकी पत्नी खेत पर काम में लगे हुए थे. साथ ही अपने दोनों बच्चों को प्लास्टिक की थैली पर बिठाकर छोड़ दिया था. दोनों बच्चे खेल रहे थे और पति पत्नी खेत में काम कर रहे थे. तभी ना जाने क्या हुआ कि उसकी बेटी हाना जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी. इसके बाद मोहन उसकी पत्नी अपने काम-धाम छोड़कर अपने बच्चों के पास पहुंचे तो देखा कि 9 महीने का आकाश बेहोश पड़ा है, वहीं, बेटी सीख रही थी.

आनन-फानन में दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद हाना को महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टर ने यहां पर मृत घोषित कर दिया.

बच्चों के अंगों पर पड़े जहर के निशान
जब दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि मासूम से आकाश के दाएं हाथ पैर और हाना के बाएं हाथ पर जहरीले सांप ने काट लिया था. दोनों ही बच्चों के अंगों पर सांप के काटने के साफ निशान बने हुए थे. इसके बाद शहर के जहर में फैल जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई.

बच्चों के पास से भागता देखा कोबरा
बताया जा रहा है कि बच्चों की हालत देखकर कुछ ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर बच्चे बैठे हुए थे तो देखा वहां पर कचरा पड़ा था और मक्के की कड़वियां बिखरी हुई थीं. जैसे कचरे को हटाया गया, वैसे ही वहां से एक बड़ा सा जहरीला कोबरा सांप भागते हुए नजर आया. पुलिस ने मामले को लेकर धाराओं में केस दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन कर रही है और बच्चों की आसामयिक मौत पर सबने दोनों मां-बाप को सांत्वना दी.

Trending news