Rajasthan Election Results Live: क्या राजस्थान में खिलेगा कमल! Maha Exit Poll ने बढ़ाई कंफ्यूजन , देखें अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1985676

Rajasthan Election Results Live: क्या राजस्थान में खिलेगा कमल! Maha Exit Poll ने बढ़ाई कंफ्यूजन , देखें अपडेट

Rajasthan Election 2023 Results Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल सामने आए हैं जिससे नतीजों की  तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है.

Rajasthan Election Results Live: क्या राजस्थान में खिलेगा कमल! Maha Exit Poll ने बढ़ाई कंफ्यूजन , देखें अपडेट
LIVE Blog

Rajasthan Chunav 2023 Results Live Updates: राजस्थान में विधानसभा 2023 का मतदान 25 नवंबर को ही पूर्ण हो चुका है. इसके बाद आज एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. इसके बाद राजस्थान में 'किसका होगा राज' और 'कौन बनेगा सरताज' की तस्वीर भी साफ हो गई है. राजस्थान की 200 में से 199 पर चुनाव हुए हैं, 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. देंखे पूरी अपडेट..

30 November 2023
21:30 PM

चार राज्यों का महा EXIT POLL

 मध्य प्रदेश का महा EXIT POLL: सर्वे में बीजेपी को बढ़त का अनुमान, BJP को मिल सकती हैं 118-136 सीटें    

छत्तीसगढ़ का महा EXIT Poll: सर्वे में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान ,  वही BJP को 34-42 सीटें मिल सकती हैं

तेलांगना का महा EXIT Poll: सर्वे में कांग्रेस को ही बढ़त का अनुमान है, वहीं के॰ चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति यानी BRS को 46- 56 सीटें मिलने का अनुमान है.

मिजोरम का महा EXIT Poll: सर्वे में कांग्रेस को यहां भी बढ़त मिलने के आसार है, वहीं राज्य में BJP को केवल 2 सीटें मिले का अनुमान जताया गया है. 

21:10 PM

Maha Exit Poll राजस्थान में BJP को 109 तो कांग्रेस को 77 सीटें मिलने का अनुमान है. जिसके आधार पर बीजेपी को राजस्थान में बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रहीॉ है. 

 

 

21:10 PM

Maha Exit Poll में राजस्थान में BJP को 109 तो कांग्रेस को 77 सीटें मिलने का अनुमान है. जिसके आधार पर बीजेपी को राजस्थान में बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रहीॉ है. 

 

 

20:20 PM

सी-वोटर के एग्जिट पोल में राजस्थान में किसकी सरकार? (Rajasthan C Voter Exit Poll)

C-Voter के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस को 71-91 सीटें मिली है
 बीजेपी को 94-114 सीटें 
 अन्य को 9-19 सीटें मिलने का अनुमान है 

20:15 PM

Rajasthan Exit Poll 2023  

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ से ज़ी मीडिया की खास बातचीत 
EXIT POLL में बीजेपी को बढ़त पर क्या बोले,सुनिए 

 

19:28 PM

RAJASTHAN ELECTION 2023

सीएम पहुंचे राजभवन

राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे मुलाकात

19:14 PM

एग्जिट पोल सामने आने के बाद कांग्रेस के नेताओं का यह कहना

राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने OPS लागू किया

जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई उसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि

एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए

वह तमाम आंकड़े तीन दिसंबर को मतगणना के दिन धरे रह जाएंगे

कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी

साथ ही अन्य राज्यों के लेकर भी कांग्रेस नेताओं का कहना है कि

छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी

19:03 PM

'जन की बात' EXIT POLL- RAJASTHAN

राजस्थान में भाजपा सरकार का अनुमान जताया गया है

बीजेपी को बीजेपी 100-122 सीटें मिलने का अनुमान है

एग्जिट पोल में कांग्रेस को 62 से 85 सीटें दी गईं हैं

अन्य के खाते में 14-15 सीटें जाने की भविष्यवाणी की गई है

18:55 PM

Axis My India Exit Poll Chattisgarh

छत्तीसगढ़ कुल सीट 90 टक्कर

बीजेपी: 36–46
कांग्रेस: 40–50
अन्य- 1 से 5 तक

18:46 PM

RAJASTHAN ELECTION

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जा रहे हैं राजभवन

राज्यपाल कलराज मिश्र से करेंगे मुलाकात

18:42 PM

Axis My India EXIT POLL- RAJASTHAN

(राजस्थान) कुल सीट 199 टक्कर बहुमत 101

बीजेपी: 41%  80–100
कांग्रेस:  42% 86–106
निर्दलीय: 17% 

18:31 PM

C-Voter EXIT POLL RAJASTHAN

कांग्रेस को 71-91 सीटें

बीजेपी को 94-114 सीटें

अन्य को 9-19 सीटें मिलने का अनुमान

18:25 PM

राजस्थान के लिए POLSTRAT का एग्जिट पोल

बीजेपी को 100-110,

कांग्रेस को 90-100

अन्य को 5-15 सीटें मिलने का अनुमान

 

18:18 PM
18:13 PM

C-Voter EXIT Poll RAJASTHAN

राजस्थान में कांग्रेस को 71-91 सीटें,

बीजेपी को 94-114 सीटें

अन्य को 9-19 सीटें मिलने का अनुमान

 

18:08 PM

C-Voter EXIT POLL

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41-53 सीटें,

बीजेपी को 36-38 सीटें

अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है.

बता दें कि ये सिर्फ एग्जिट पोल हैं

 

17:55 PM

मध्य प्रदेश में किसको मिलेगी गद्दी?

Matrize के मुताबिक,

मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से

बीजेपी को 106-116,

कांग्रेस को 111-121

अन्य को 00-08 सीटें मिलने का अनुमान

17:42 PM

छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर

एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

 कांग्रेस को 40-50 सीटें,

बीजेपी को 36-46

अन्य को 01-05 सीटें मिलने का अनुमान है.

17:26 PM

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी की 135 से ज्यादा सीटों का दावा किया है

जोशी ने कहा कि कांग्रेस की सीटें 50 से भी कम रहेंगी

नतीजों और एग्ज़िट पोल से पहले सीपी जोशी के घर पर बीजेपी के कई प्रत्याशियों ने मुलाकात की

17:21 PM

चुनाव के नतीजों से पहले हर कोई अपना आकलन कर रहा है।

इस बीच एग्ज़िट पोल भी आने वाले हैं।

लेकिन इन एग्ज़िट पोल से पहले ही पार्टियों के अपने-अपने दावे भी आ रहे हैं।

सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि

कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।

सीएम ने कहा कि अगर धर्म का कार्ड चुनाव में नहीं चला है तो कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बना रही है।

 

17:06 PM

Rajasthan Election 2023

AICC ने 23 लोगों को पार्टी से निकाला
6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व उप प्रधान गजराज राणावत
मंडल अध्यक्ष हम्मीद खां कायमखानी
बीसूका सदस्य भवरू खां व पार्षद अनिल चौधरी को निकाला
आसींद में बीसूका सदस्य नानूराम कुमावत को निकाला
मांडलगढ़ से पीसीसी सदस्य गोपाल मालवीय
निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी को निकाला
सादुलशहर से जिला परिषद सदस्य बलकरण सिंह बराड़
श्रीगंगानगर से पार्षद धर्मेन्द्र मौर्य, उपाध्यक्ष सुधीर धूड़िया
जिला महासचिव विजय सांखला, कृष्णा सहारण और
पंचायत समिति उप प्रधान बृजमोहन यादव निष्कासित
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किया निष्कासित

16:46 PM

Rajasthan Exit Poll

चुनाव की घड़ी खत्म हो गई है

तेलंगाना में मतदान आखिरी दौर में चल रहा है

थोड़ी देर में एग्जिट पोल आना शुरू होंगे

नतीजे 3 दिसम्बर को आएंगे

लेकिन उससे पहले ही नेताओं के दिलों की धड़कन की रफ्तार तेज़ होती लग रही है

अलग-अलग ऐजेन्सी के सर्वे आने वाले हैं .

इन सर्वे के साथ सट्टा बाज़ार से जुड़े लोग भी अपने अनुमान जता रहे हैं

हालांकि ज़ी राजस्थान सट्टे जैसी किसी गतिविधि को प्रमोट नहीं करता

16:40 PM

CNX Exit Poll

क्या कहता था सीएनएक्स 2018 का एग्जिट पोल
भाजपा को दी थी 126 सीटें
कांग्रेस को दी थी 89 सीटें  
अन्य को दी थी 15 सीटें

16:39 PM

CSDS Exit Poll 

क्या कहता था सीएसडीएस 2018 का एग्जिट पोल
भाजपा को दी थी 94 सीटें
कांग्रेस को दी थी 126 सीटें  

16:38 PM

Axis My India Exit Poll

क्या कहता था एक्सिस माय इंडिया 2018 का एग्जिट पोल
भाजपा को 102 से 120 सीटें
कांग्रेस को दी थी 104 से 122 सीटें
अन्य को दी थी  4 से 11 सीटें 

16:14 PM

सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में हुई.

यहां वोटिंग प्रतिशत 87.79 प्रतिशत रहा है.

साल 2018 में यहां मतदान का प्रतिशत 74.11 फीसदी था.

जबकि, साल 2013 में 75.67% वोटिंग हुई थी.

16:13 PM

प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में 75.45 फीसदी वोटिंग हुई.

इस बार मतदाताओं ने साल 2013 और 2018 का रिकॉर्ड तोड़ दिया

16:01 PM

बीजेपी में मतगणना एजेंटों की बैठक
भाजपा प्रदेश कार्यालय में हो रही एजेंटों की कार्यशाला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी हैं कार्यशाला में मुख्य वक्ता 
बीजेपी एजेंटों के साथ जयपुर शहर के प्रत्याशी भी है मौजूद 
मतगणना के दौरान रखे जाने वाली सावधानियों की दे रहे जानकारी

15:54 PM

राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होगी 38.78 लाख वोटों की काउंटिंग
ईवीएम और डाकमत पत्र की 327 टेबलों पर 412 राउंड में मतगणना
राजस्थान कॉलेज में 18 लाख 93 हजार 063 मतों की होगी मतगणना
कॉमर्स कॉलेज में 19 लाख 41 हजार 344 मतों की होगी मतगणना
ईवीएम मशीनों से 38 लाख 34 हजार 407 वोटों की होगी काउंटिंग 
44,355 डाकमत पत्रों की गिनती दोनों काउंटिंग सेंटर पर 97 टेबलों पर होगी

15:43 PM

Rajasthan Chunav Natije

विधानसभा चुनाव-3 दिसंबर को खुलेगी खुलेगी किस्मत की पेटी
सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट और सुबह 8.30 से ईवीएम की काउंटिंग
सबसे पहले किशनपोल और सबसे देरी से झोटवाडा से मिलेगी खुशखबरी
सबसे कम 16 राउंड किशनपोल और सबसे ज्यादा राउंड 26 झोटवाडा में होंगे
जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

15:34 PM

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी से खबर 

चुनाव नतीजों से पहले बालाजी की दर BJP प्रत्याशी 

स्वयंभू श्री बालाजी के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना 

भोग प्रसाद चढ़ाकर विधानसभा चुनाव में जीत की कामना 

राजेन्द्र मीना है महुआ से भाजपा प्रत्याशी 

मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने स्वागत कर भेंट की मोदक प्रसादी 

कार्यकर्ताओं ने किया माला व साफ़ा पहनाकर ज़ोरदार स्वागत

15:25 PM

जोधपुर रिजर्व EVM की कंट्रोल यूनिट गायब,

विधानसभा चुनाव के दिन गायब हुई कंट्रोल यूनिट,

पॉलिटेक्निक कॉलेज का शिक्षक निलंबित,

शिक्षक के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज

15:22 PM

Rajasthan Election 2023: भीलवाड़ा

विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च का लेख जोखा

सहाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी ने किए 14.68 लाख खर्च 

भीलवाड़ा से भाजपा के विट्ठल शंकर ने 7 लाख 8,133, कांग्रेस से ओम नरानीवाल ने 4,50,705 तो निर्दलीय अशोक कोठारी ने 8,63,286 रुपए 

आसींद से भाजपा के जब्बर सिंह ने 5,37,771 कांग्रेस के हगामी लाल ने 9,77,304 और रालोपा से धनराज गुर्जर ने 12,33,727

मांडल से भाजपा के उदय लाल ने 5,74,338 कांग्रेस के रामलाल जाट ने 13,18,710

सहाड़ा से भाजपा के लादूलाल पितलिया ने 10,01,448 कांग्रेस के राजेंद्र त्रिवेदी ने 14,68,490 और रालोपा के बद्रीलाल ने 9.11 लाख

शाहपुरा से भाजपा लालाराम बैरवा 7,45,899 कांग्रेस से नरेंद्र रैगर ने 2,75,481 और निर्दलीय कैलाश मेघवाल ने 7,32,444 लाख

जहाजपुर से भाजपा गोपीचंद मीणा ने 9,44,397 और कांग्रेस से धीरज गुर्जर ने 11,82,469 लाख

मांडलगढ़ से भाजपा गोपाल शर्मा 8,47,533 कांग्रेस से विवेक धाकड़ ने 6,36,385 और रालोपा से भेरूलाल ने 4,90,224 लाख खर्च किए

कांग्रेस ने प्रियंका गांधी की सभा पर किए 6.21 लाख खर्च 

भाजपा ने पीएम मोदी, योगी की सभा, राजनाथ सिंह के रोड़ शो, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यक्रम का खर्च नही किए पेश 

अंतिम हिसाब 3 दिसंबर को मतगणना के बाद आएगा सामने

15:14 PM

डूंगरपुर- विधानसभा चुनाव 2023
जिले के प्रत्याशियो के चुनावी खर्च का हिसाब-किताब
निर्धारित 40 लाख की राशी तक नहीं पहुँच पाया कोई प्रत्याशी 
35 में से एक ही प्रत्याशी खर्च कर पाया निर्धारित राशि का 50 फीसदी 
सागवाडा से भाजपा प्रत्याशी शंकरलाल डेचा ने खर्चे 21.42 लाख
शेष प्रत्याशियो ने खर्च किये 50 फीसदी से कम

15:09 PM

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी
36 केंद्रों पर मतगणना होगी
सर्विस वोटर्स की मतगणना भी साथ में होगी

14:55 PM

 Election Commission PC

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्यालयों सहित 36 स्थल पर होगी मतगणना

1129 ARO हैं, हर विस क्षेत्र में कम से कम 5 ARO हैं

पोस्टल बैलट के मत 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक आयेंगे

अधिकतम 24 काउंटिंग टेबल होती हैं

इसी आधार पर कुल 2524 टेबल होंगी

पोस्टल बैलेट की गणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी

मीडिया सेंटर पर स्क्रीन लगाई जाएंगी

एक्जिट पोल आज शाम 5.30 बजे बाद प्रसारित होना शुरू हो सकता है

होम वोटिंग का विकल्प 63000 ने लिया था

प्रदेश में कुल 434614 पोस्टल बैलट हैं को संबंधित जिले में पहुंच गए

सर्विस वोटर 93000 में से 23000 ने ले लिया

3 दिसंबर सुबह 8 बजे तक लिए जाएंगे पोस्टल बैलट

14:50 PM

दौसा- Rajasthan Election Result
मतगणना को लेकर भाजपा की बैठक
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने ली बैठक
काउंटिंग एजेंटों को दिये दिशा निर्देश
जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा रहे मौजूद
जिला प्रभारी संजय नरुका भी मौजूद
महवा भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मीणा भी बैठक में

14:41 PM

19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3 दिसंबर को होगी मतगणना
तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा जिला निर्वाचन कार्यालय
199 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
2 हजार कार्मिकों को मतगणना को लेकर दी जाएगी ट्रेनिंग
ओटीएस, बिडला ऑडिटोरियम, IGPRS में ट्रेनिंग
राजस्थान-कॉमर्स कॉलेज दो सेंटर पर मतगणना
अलग- अलग विस की सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू
कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर,
आमेर, विराटनगर, जमवारागढ़, बस्सी, शाहपुरा की मतगणना
राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, 
सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल, कोटपूतली की मतगणना

14:29 PM

झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर शहरी मतदाताओं की संख्या अधिक

लेकिन वोट परसेंटेज का प्रतिशत ग्रामीण में 

झोटवाड़ा में हुआ कुल 71.52% मतदान,

तीन अलग-अलग क्षेत्र में बटी झोटवाड़ा विधानसभा सीट,

जयपुर शहर,  झोटवाड़ा पंचायत समिति, जोबनेर पंचायत समिति,

शहरी क्षेत्र में 67.59% मतदान,

झोटवाड़ा पंचायत समिति में 74.69 प्रतिशत मतदान,

जोबनेर पंचायत समिति में 76.89 प्रतिशत मतदान

14:14 PM

विधानसभा चुनाव 2023 - Rajasthan Result 2023
3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियां अंतिम दौर में,
मतगणना में लगे कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ शुरू,
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में शुरू हुआ प्रशिक्षण,
जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू,
हर विधानसभा में लगेंगी 19 टेबल, हर टेबल पर तैनात होंगे 3 कार्मिक,
मतगणना ड्यूटी में 450 से ज्यादा कार्मिक होंगे तैनात,

14:04 PM

अब साढ़े 5 बजे से दिखाए जा सकेंगे एग्जिट पोल
चुनाव आयोग ने पुराने आदेश में किया संशोधन
पहले शाम 6:30 बजे से पहले एक्जिट पोल दिखाने पर थी रोक

14:03 PM

कांग्रेस की परिवारवाद वाली सीटें - Rajasthan Election 2023

दातारामगढ़ 1.60% मतदान बढ़ा,शेरगढ़ 3.97% गिरा

आमेर 1.98% गिरा,भोपालगढ़ 2.67% गिरा चुरू 1.95% गिरा

नोखा 1.40% गिरा,सरदारशहर 0.10% बढ़ा,झुंझुनूं 1.21% बढ़ा

ओसियां 0.04% गिरा,बाड़मेर 0.20% बढ़ा,सुजानगढ़ 1.65% गिरा

मंडावा 0.62% बढ़ा,सवाई माधोपुर 1.68% बढ़ा,टोंक 2.97% गिरा

डेगाना 1.19% गिरा,रामगढ़ 1.48% गिरा,लूणी 3.44% गिरा

वल्लभनगर 0.03% गिरा,मांडलगढ़ 0.58% बढ़ा,राजाखेड़ा 3.97% बढ़ा

सोजत 1.58% बढ़ा,डीडवाना 1.89% मतदान बढ़ा

14:02 PM

Rajasthan Election Result

विधानसभा चुनाव-2023
काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू
जयपुर में 199 प्रत्याशियों का होगा फैसला
जयपुर में मतगणना कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
2020 मतगणना कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
किस तरह से काउंटिंग के समय रखना है ध्यान
मतगणना कर्मियों को समझाई जा रही बारीकी
राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होगी मतगणना
जयपुर की 19विधानसभा क्षेत्रों की होगी मतगणना

Trending news