Rajasthan Chunav Result Winner List: बीजेपी ने विद्याधर नगर सीट से दर्ज की जीत, दिया कुमारी का बढ़ा कद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1989247

Rajasthan Chunav Result Winner List: बीजेपी ने विद्याधर नगर सीट से दर्ज की जीत, दिया कुमारी का बढ़ा कद

Rajasthan Chunav Result 2023 Winner list: विद्याधर नगर विधानसभा सीट राजधानी जयपुर शहर की सबसे हॉट सीट में से एक है. इस सीट से दिया कुमारी ने जीत दर्ज की है. 

फाइल फोटो.

Rajasthan Chunav Result 2023 Winner List​: विद्याधर नगर विधानसभा सीट राजधानी जयपुर शहर की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां साल 2018 में भाजपा के नरपत सिंह राजवी ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल बनाम भाजपा की दिया कुमारी के बीच है. 2023 में इस सीट पर 72.55 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से 2.73 फीसदी बढ़ा है, पिछले चुनाव में यहां 69.82 प्रतिशत मतदान हुआ था. अब इस बार दिया कुमारी ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है.

विधानसभा चुनाव 2018 

2018 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के नरपत सिंह राजवी ने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को मात्र 31 वोटों से हराया था। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने खेल बिगाड़ दिया था। ऐसे में यह तो साफ है कि इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए पूरी तरह कम कस ली है। एक ओर बीजेपी ने दीया कुमारी को उम्मीदवार बनाकर इस सीट से अभेद्य किला बनाने का दांव चला है तो दूसरी ओर कांग्रेस इस सीट से नए चेहरे को चुनावी रण में उताकर बीजेपी के किले में सेंध लगा सकती है।

भाजपा लगा चुकी जीत की हैट्रिक

विद्याधर नगर विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. जहां से स्वर्गीय भैरोसिंह सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी लगातार चुनाव जीत रहे हैं. वह इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में नरपत सिंह राजवी का मुकाबला कांग्रेस के विक्रम सिंह शेखावत से हुआ. जिसमें राजवी ने जीत दर्ज की. इसके बाद 2013 में भी दोनों के बीच मुकाबला हुआ और राजवी जीत गए.

जातिय समीकरण

विद्याधर नगर विधानसभा में कुल रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या 328,810 है. इस सीट पर लगभग 31,171 मतदाता अनुसूचित जाति के हैं. जो लगभग 9.48 फ़ीसदी है. वहीं अनुसूचित जनजाति के लगभग 6478 मतदाता है जो 1.97% है. इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी निर्णायक है, यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 22,030 है जो की 6.7% है. विद्याधर नगर विधानसभा में वर्तमान में 42 वार्ड है जहां 286 बूथ हैं.

 

राजस्थान चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के देखें यहां

Trending news