दौसा जिले में पीजी कॉलेज में खुलेगी मत पेटियां, कार्मिकों की ट्रेनिंग हुई पूरी
Advertisement

दौसा जिले में पीजी कॉलेज में खुलेगी मत पेटियां, कार्मिकों की ट्रेनिंग हुई पूरी

दौसा जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है मतगणना में शामिल होने वाले 494 कार्मिकों को 18 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान कलेक्टर कमर चौधरी ने भी कार्मिकों को मतगणना को लेकर ब्रीफ किया कलेक्टर कमर

दौसा जिले में पीजी कॉलेज में खुलेगी मत पेटियां, कार्मिकों की ट्रेनिंग हुई पूरी

Rajasthan Election 2023: दौसा जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है मतगणना में शामिल होने वाले 494 कार्मिकों को 18 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान कलेक्टर कमर चौधरी ने भी कार्मिकों को मतगणना को लेकर ब्रीफ किया कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा मतगणना में शामिल होने वाले कार्मिकों की को तीन प्रशिक्षण दिए जाएंगे प्रथम प्रशिक्षण आज दिया गया तो वही दूसरा प्रशिक्षण एक दिसंबर को दिया जाएगा वहीं तीसरा प्रशिक्षण 3 दिसंबर को मतगणना शुरू होने से पहले दिया जाएगा वही 90 कार्मिकों को इटीपीबीएस मतों की गणना के लिए प्रशिक्षित किया गया.

दौसा जिले की पांच विधानसभा विधानसभाओं की मतगणना को लेकर कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा दौसा , महवा और बांदीकुई विधानसभा की 17 राउंड में काउंटिंग होगी इसके लिए 19-19 टेबल लगाई जाएगी वही सिकराय की मतगणना के 20 राउंड में 19 टेबल पर होगी साथ ही लालसोट की काउंटिंग 22 राउंड में 17 टेबल पर पृरी होगी.

कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा 25 नवंबर को मतदान के बाद विधानसभा वार पीजी कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीने रखकर सील कर दी गई थी और त्रिस्तरीय सुरक्षा शस्त्र बल जवान तैनात किए गए हैं जो दिन रात पहरा दे रहे हैं ईवीएम की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान कड़ा पहरा दे रहे हैं जहां परिंदा भी पर नही मार सकता.

यह भी पढे़ं- 

Sawai Madhopur: नहर में मिला नवजात शिशु का शव, मची अफरा-तफरी, पुलिस ने शुरू की जांच

Pratapgarh News: छात्र को उतारते ही चालक ने बढ़ा दी बस, पहिये के नीचे आया मासूम बच्चा, दर्दनाक मौत

Trending news