Trending Photos
Jaipur Election: आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने आज कई जगहों पर जनसंपर्क किया. नैय्यर ने आर्य समाज भवन में महिला सम्मेलन और कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि मेरे सभी बहन भाइयों का उत्साह देखकर स्पष्ट है कि लग रहा है कि चुनाव परिणाम शानदार आएगा. आदर्श नगर विधानसभा में इतनी बड़ी संख्या में जनसमूह जनकल्याण को लेकर कार्य करता है.
रवि नैय्यर ने कहा कि जयपुर की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती का उद्धार करने के लिए भगवान ने मुझे मौका दिया है. मैं इसके लिए कटिबद्ध हूं. यहां ढाई-ढाई फीट की छोटी गलियां है. मेरे लिए यह सुनहरा अवसर है कि इन लोगों के लिए कुछ कर सकूं. मेरी सबसे पहली प्राथमिकता होगी इन बस्तियों के उत्थान के लिए काम करना. आगरा रोड पर बसे लोगों को पट्टे दिलाना. चुनाव के समय भले कोई भी, किसी प्रकार का प्रलोभन दे, लेकिन वोट कमल के फूल वाले बटन पर ही देना है. प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत लाखों लोगों को पक्के घर दिये हैं. अपनी आदर्श नगर विधानसभा में भी यह होगा लोगों के मकान बनेंगे और बहन बेटियों को सुरक्षा देने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन होगा. गौ सेवक रवि नैय्यर ने सभी को आज गोपाष्टमी के पावन पर्व की भी शुभकामनाएं दी. नैय्यर ने बगराना क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया.
गौरतलब है कि कांग्रेस जहां योजनाओं के दम पर फिर सरकार बनने का दावा कर रही है वहीं बीजेपी कांग्रेस के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर राजस्थान में बदलाव का बिगुल फूंक रही है. बीजेपी इस चुनाव में कमल का फूल और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव मैदान में है. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व को पूरा भरोसा है कि बगावत का असर परिणामों पर नहीं पड़ेगा...दोनों दल राज और रिवाज के आसरे मैदान में ताल ठोंक रहे हैं इसका फैसला तो 3 दिसंबर को होगा कि राजस्थान ने राज बदला या रिवाज बरकरार रखा.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan Election 2023: चुनाव ट्रेनिंग में खाना नहीं मिलने से कार्मिकों ने बजाई खाली थाली