मौसम सुहाना... घूमने के लिए पर्यटकों की बड़ी तादाद में लगी भीड़, सिलीसेढ़ झील पर नहीं हुई बोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1242821

मौसम सुहाना... घूमने के लिए पर्यटकों की बड़ी तादाद में लगी भीड़, सिलीसेढ़ झील पर नहीं हुई बोटिंग

सिलीसेढ़ झील पर बोटिंग नहीं चलने के कारण पर्यटकों में काफी निराशा भी देखने को मिली. 

मौसम सुहाना... घूमने के लिए पर्यटकों की बड़ी तादाद में लगी भीड़, सिलीसेढ़ झील पर नहीं हुई बोटिंग

Alwar: अलवर जिले में मानसूनी बारिश से मौसम सुहावना होने के कारण रविवार को छुट्टी के दिन बड़ी तादाद में पर्यटक सिलीसेढ़ झील पहुंचे और वहां पहुंचकर पर्यटकों ने सुहावने मौसम का आनंद लिया.

सिलीसेढ़ झील पर बोटिंग नहीं चलने के कारण पर्यटकों में काफी निराशा भी देखने को मिली. देश-विदेश में सिलीसेढ़ झील काफी विख्यात है. यहां पर दूर-दराज से पर्यटक बोटिंग का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से सिलीसेढ़ झील पर बोट नहीं चल रही है.

जिससे पर्यटक काफी निराश हैं. आने वाले मानसूनी दिनों में पर्यटक घूमने के लिए सिलीसेढ़ झील पहुंचेंगे लेकिन अभी पर्यटकों को बोटिंग का आनंद लेना शायद नहीं मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ फोटो पर गुलाबचंद कटारिया की सफाई, देखें वीडियो

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news