हिंगोटा निवासी काले खां ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे एक स्विफ्ट गाड़ी में आये कुछ लोगों ने घर में घुसकर फायरिंग की, जिसमें उनका बेटा आदिल और बेटी तस्मिना को गोली लगी है. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.
Trending Photos
Laxmangarh: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के हिंगोटा गांव में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घर मे घुसकर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में भाई-बहन गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लक्ष्मणगढ़ सीएचसी ले जाया गया लेकिन हालत गम्भीर होने पर उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया.
हिंगोटा निवासी काले खां ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे एक स्विफ्ट गाड़ी में आये कुछ लोगों ने घर में घुसकर फायरिंग की, जिसमें उनका बेटा आदिल और बेटी तस्मिना को गोली लगी है. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. दोनों को अलवर के ट्रॉमा वार्ड लाया गया लेकिन यहां भी घायल युवक आदिल की हालत ज्यादा गम्भीर बनी हुई थी, जिसके चलते डॉक्टर ने उसे जयपुर रेफर करने की सलाह दी.
यह भी पढे़ं- किसी भी पति को पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जीवनभर उठाएगी इसका फायदा
घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी जाब्ते के साथ हिंगोटा गांव पहुंचे. तब तक आरोपी भाग चुके थे. अलवर अस्पताल भी पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.
क्या है घायलों के पिता का कहना
वहीं घायलों के पिता काले खान ने बताया यह परिवारिक रंजिश का मामला है. पहले भी उन्हें धमकियां दी जाती रही हैं. सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे स्विफ्ट गाड़ी में आकर घर मे घुसकर फायरिंग की. जिसमे उनकी बेटी और बेटा घायल हुए. उन्होंने 100 नम्बर पर भी डायल किया लेकिन बात नहीं हो पाई. वहीं, काले खान ने थाने के एक पॉकिसकर्मी के आरोपियों से मिलीभगत के भी आरोप लगाए.
Reporter- Jugal Gandhi
अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के