Alwar News: सड़क हादसे में उजड़ा हंसता खेलता परिवार, 6 बच्चों के सर से उठा पिता का साया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2550087

Alwar News: सड़क हादसे में उजड़ा हंसता खेलता परिवार, 6 बच्चों के सर से उठा पिता का साया

Alwar News:  अलवर से मालाखेड़ा जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार के कहर ने मौत की नींद सुला दिया. बात करें तो बाइक सवार को पीछे से प्राइवेट बस ने टक्कर मारी और आधा किलोमीटर से अधिक उसे घसीटते हुए ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Alwar News: सड़क हादसे में उजड़ा हंसता खेलता परिवार, 6 बच्चों के सर से उठा पिता का साया
Alwar News:  अलवर से मालाखेड़ा जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार के कहर ने मौत की नींद सुला दिया. बात करें तो बाइक सवार को पीछे से प्राइवेट बस ने टक्कर मारी और आधा किलोमीटर से अधिक उसे घसीटते हुए ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दर्दनाक हादसे में 6 बच्चों के सर से उठा पिता का साया.
 
अलवर के मालाखेड़ा थाना अंतर्गत स्थानीय बंदीपूरा पुलिया पर एक प्राइवेट बस ने बाइक चालक को कुचल दिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ला गांव निवासी 40 वर्षीय मदनलाल पुत्र बलराम जो अलवर में बीमा एजेंट का काम करता था. 
 
कल शाम 5:30 बजे अलवर से अपने गांव खेडला जा रहा था. अभी रास्ते में बंदीपुरा पुलिया पर तेज गति से आ रही एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी .वहीं करीब आधा किलोमीटर तक बस बाइक सवार को घसीटते हुए ले गई . सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. 
 
लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक मदनलाल के पांच बेटी और एक बेटा है. वही मदनलाल सहित तीन भाई है. जो सब अलग रहते हैं .मदनलाल प्राइवेट बीमा कंपनी में एजेंट का काम करता था. मदन लाल की मौत के बाद घर में कोई कमाने वाला नहीं रहा. फिर से एक घर का चिराग बुझ गया इस तेज रफ्तार के कहर में.

Trending news