Alwar News:राजस्थान के अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने आज रामगढ़ विधानसभा का दौरा करने पहुंचे. रामगढ़ बस स्टैंड स्थित कृष्ण साई दास मंदिर पर यादव समाज के लोगों ने भूपेंद्र यादव का भव्य स्वागत किया.
Trending Photos
Alwar News:राजस्थान के अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने आज रामगढ़ विधानसभा का दौरा करने पहुंचे. रामगढ़ बस स्टैंड स्थित कृष्ण साई दास मंदिर पर यादव समाज के लोगों ने भूपेंद्र यादव का भव्य स्वागत किया.
उसके पश्चात सागर मैरिज होम में पहुंचने पर रामगढ़ विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर लोकसभा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया. जहां यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया और कहा कि मोदी की गारंटी व विकसित भारत संकल्प को लेकर यह चुनाव लड़ रहे हैं.
राजस्थान में भजनलाल की सरकार बनने के बाद कई मुद्दों पर कार्य किया गया. इसके अलावा लोकसभा अलवर में जो मूल मुद्दा है. वह है नहर परियोजना से अलवर जिले को जोड़ना. जिससे कि किसानों को भरपूर पानी मिल सके. इसके अलावा अलवर के कई क्षेत्रों को दिल्ली मुंबई हाईवे रोड से जोड़ने के बाद लोगों के रोजगार मिले हैं.
बाकी युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े-बड़े फैक्ट्री व कारखानों को अलवर जिले को जोड़ना पड़ेगा. जिससे कि बेरोजगारी खत्म हो. भूपेंद्र यादव से सवाल किया गया कि 10 सालों में भाजपा का सांसद बनने के बाद रामगढ़ विधानसभा विकास के नाम पर पिछड़ी हुई है.
इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सभी विधानसभाओं में सामान्य रूप से कार्य कराए जाएंगे. कुछ जिले की मूल समस्याएं उनका निवारण जीतने के बाद कराया जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने बगड तिराया के मंडल अध्यक्ष व बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
आज अलवर के भाजपा कार्यालय पर अपने अधिवक्ता मित्रों से मिलना हुआ। अधिवक्ता साथियों से चर्चा में मोदी सरकार की नीतियों के प्रति अटूट भरोसे का भाव नजर आया। pic.twitter.com/hCvZrQfWbl
— Bhupender Yadav (मोदी का परिवार) (@byadavbjp) March 14, 2024
छोटे लेवल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और जीतने के बाद उन समस्या को निवारण करने का आश्वासन भी दिया. छोटे स्तर के कार्यकर्ताओं को बड़ी खुशी हुई की लोकसभा प्रत्याशी उनसे सीधा संपर्क कर उनकी समस्या सुन रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Barmer Crime News: गांव से शहर पढ़ने के लिए आए युवा, यहां कर रहे अवैध हथियारों का धंधा, 9 गिरफ्तार