Masuda: कांग्रेस सेवादल ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, क्षेत्रिय MLA राकेश पारिक नहीं हुए शामिल
Advertisement

Masuda: कांग्रेस सेवादल ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, क्षेत्रिय MLA राकेश पारिक नहीं हुए शामिल

Masuda, Ajmer News: अजमेर के मसूदा स्थित बिजयनगर में कांग्रेस सेवादल कमेटी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया गया. सेवादल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसम्बर को राजस्थान में प्रवेश करेगी.

कांग्रेस सेवादल कमेटी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली

Masuda, Ajmer News: अजमेर के मसूदा स्थित बिजयनगर में कांग्रेस सेवादल कमेटी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. इस दौरान नगरपालिका गांधी उद्यान बिजयनगर से पैदल तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ जुड़ने का आह्वान किया गया. आपको बता दें कि भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा बिजयनगर से पदैल निकाली गई और कांग्रेस सेवादल यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते लक्ष्मी नारायण मंदिर बिजयनगर पर समापन हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, प्रदेश सेवादल अजमेर जिला सहप्रभारी रामधन जाट और अजमेर देहात कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी जिला उपाध्यक्ष रामलाल नगवाड़ा आदि ने तिरंगा यात्रा को गांधी उद्यान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

इस तिरंगा पदयात्रा के दौरान बिजयनगर शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने स्वागत किया गया. सेवादल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसम्बर को राजस्थान में प्रवेश करेगी, जिसमें अजमेर जिले से 10 हजार कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की संभावना है.

विधायक राकेश पारिक व उनके समर्थकों ने यात्रा में नहीं लिया हिस्सा

क्षेत्रिय मसूदा विधायक राकेश पारिक और उनके समर्थकों ने यात्रा में भाग नहीं लिया, जो शहर में चर्चा का विषय बना रहा. वहीं कार्यक्रम में अजमेर देहात सेवादल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा, ज्ञानचंद गोखरू, दिनेश धुत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सचिन सांखला, विजयलक्ष्मी पाराशर, सीमा शर्मा, विकास मीणा हर्षवर्धन सिंह राठौड़ ,विवेक कड़वा, इलीयास मोहम्मद, श्यामनागोरी, गुरुभेज सिंह टुटेजा,संजय सांड, अनिल वर्मा, ओमप्रकाश वेष्णव, प्रकाशचंद बड़ौला, सुभाष अजमेरा कन्हैयालाल साहू, भवानी तिवाडी सुशील अजमेरा,विपुल सोमानी ,राजू तिवाडी, सहित सैकड़ों कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

Reporter : Ashok Singh Bhati

 

खबरें और भी हैं...

Bridal Jewelry: दुल्हन के लिए ऐसे हार जो शादी के बाद भी आये काम, इस बार पहने ये खास ब्राइडल जूलरी

Bharatpur News: ZEE MEDIA की खबर का असर, ग्रामीणों की समस्या सुलझाने पहुंचे अधिशासी अभियंता दुलीचंद मीणा

पति की हत्या कर आशिक संग रंगरलियां मना रही थी बहू, ससुर ने ऐसे किया भंडाफोड़

अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी ने डाली हनीमून की फोटो, शौहर पर यूं प्यार लुटाती आईं नजर

Trending news