ब्यावर न्यूज: 276 बूथों पर 2 से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान, पोलिंग पार्टियां बूथ केंद्रों पर पहुंची
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1976773

ब्यावर न्यूज: 276 बूथों पर 2 से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान, पोलिंग पार्टियां बूथ केंद्रों पर पहुंची

राजस्थान न्यूज: मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए लगाई गई पोलिंग पार्टियां भी शुक्रवार को अपने अपने बूथ केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं. 

ब्यावर न्यूज: 276 बूथों पर 2 से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान, पोलिंग पार्टियां बूथ केंद्रों पर पहुंची

ब्यावर न्यूज: ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के 276 बूथों पर 2 लाख 57 हजार 723 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के यज्ञ में आहुतियां दे सकेंगे. निर्धारित समय अनुसार प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. 

मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए लगाई गई पोलिंग पार्टियां भी शुक्रवार को अपने अपने बूथ केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं. मतदान के लिए प्रशासन एवं पुलिस की ओर से भी सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए राजस्थान पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. 

शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त मतदान के लिए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया हैं. प्रशासन ने यहां चुनाव संपन्न करवाने में लगे अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं.

शनिवार 25 नवम्बर को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक मौसमी चट्टराज चौधरी, निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मृदुल सिंह, जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार सुरेश कुमार गर्ग सहित एरिया मजिस्ट्रेट एवं 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें

ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी

Trending news