Ajmer News: जयपुर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को श्री सीमेंट के 24 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे. इनकम टैक्स विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने छापेमारी की. छापेमारी जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में की जा रही है.
Trending Photos
Ajmer News: श्री सीमेंट कंपनी की अलग-अलग ब्रांच के साथ ही ब्यावर स्थित मुख्य ब्रांच पर आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई. इस दौरान 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी जयपुर, उदयपुर और अजमेर स्थित श्री सीमेंट के दफ्तरों के साथ ही अलग-अलग ठिकानों पर सर्च अभियान करते दिखाई दिए. ब्यावर स्थित मुख्य कार्यालय पर भी आयकर विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची और उन्होंने अपना सर्च अभियान शुरू करते हुए अलग-अलग दफ्तरों में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए दस्तावेज खंगाले.
कई दस्तावेज जब्त
आयकर विभाग के एडीशनल डायरेक्टर कमलेश मीणा के नेतृत्व में ब्यावर में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान श्री सीमेंट के टर्नओवर के साथ ही यहां से आने जाने वाले ट्रकों की जानकारी और इबे बिल में गड़बड़ी सहित अन्य कई विषयों को लेकर सर्च अभियान चलाया गया . आयकर विभाग ने श्री सीमेंट कंपनी के कई दस्तावेज भी जप्त किए हैं. इस सर्च अभियान के दौरान मीडिया पर भी रोक लगा दी गई और प्रवेश नहीं दिया गया . वही कोई भी अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बचता रहा.
2 दिन तक चलेगी कार्रवाई
आयकर विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि यह अभियान 2 दिन तक चलेगा .बड़े स्तर पर इस अभियान के तहत जानकारियां जुटाई जानी है. श्री सीमेंट का नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है ऐसे में सभी स्थानों पर किस तरह से कंपनी संचालित हो रही है इसकी जानकारी लेते हुए तमाम दस्तावेजों और रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा जहां बताया जा रहा है कि अलग-अलग स्थानों पर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी सामने आ सकती हैं. मुख्य रूप से ब्यावर से जाने वाले ट्रक के ई वे बिल और लोडिंग अनलोडिंग के अलावा मिलावटी सामग्री को लेकर भी लगातार शिकायतें मिल रही थी इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग अपनी जांच में जुटा है हालांकि अब तक आयकर विभाग की ओर से इस कार्रवाई को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है इसे लेकर एक प्रेस नोट तैयार कर जानकारी साझा की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
तूफान बिपरजॉय की वजह से 15 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट, प्रभावी इलाकों का सीएम गहलोत ने किया हवाई सर्वे
जोधपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, टायर पंचर, गोलियां चली, जानिए पूरा मामला