Ajmer: गर्भपात के नाम पर ले लिए पैसे, अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204317

Ajmer: गर्भपात के नाम पर ले लिए पैसे, अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा

मामले की सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करा कर दोनों ही पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट दर्ज करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. 

Ajmer: गर्भपात के नाम पर ले लिए पैसे, अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा

Ajmer: मेयो लिंक रोड स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल में मंगलवार रात एक विवाहिता और उसके परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे की सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष अलवर गेट थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रामगंज न्यू गोविंद नगर की रहने वाली विवाहिता ने होली फैमिली हॉस्पिटल प्रबंधन व डॉ पर डीएनडी कराने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया तो वहीं अस्पताल प्रशासन ने महिला के परिजनों पर मारपीट कर पर्स से 5 हजार चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है. रामगंज न्यू गोविंद नगर निवासी विवाहिता की मां ऊषा ने बताया कि उनकी बेटी होली फैमिली हॉस्पिटल में पेट में दर्द होने के चलते परामर्श लेने आई थी. जहां उसको गर्मी में दिक्कत होने के चलते डीएनडी कराने की सलाह दी गई. जिसके बाद उससे गर्भपात के लिए रुपए भी ले लिए गए और उसका गर्भपात भी नहीं कराया गया और उसे घर भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- पंजाबी इंडस्ट्री का काला सच, मूसेवाला से 34 साल पहले इस स्टार सिंगर का गर्भवती पत्नी समेत हुआ था कत्लेआम

 

कुछ देर में उसके पेट में तकलीफ हुई और घर पर ही ब्लडिंग होते हुए गर्भपात हुआ. पुलिस ने बताया कि उनके अवशेष बाथरूम में मिले हैं जिसे लेकर वह परिजनों के साथ अस्पताल आई और इस मामले की जानकारी देते हुए भी लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं कुछ देर में परिजनों और अस्पताल प्रशासन के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

मामले की सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करा कर दोनों ही पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट दर्ज करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि होली फैमिली हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लापरवाही की है और केवल पैसे हड़पने के लिए गर्भपात की बात कही लेकिन गर्भपात नहीं कराया गया. इस मामले में पीड़िता ने अस्पताल प्रशासन पर हर्जाना देने और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने भ्रूण के अवशेष जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. जहां इस मामले में जांच पड़ताल कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

Report-Ashok Singh Bhati

Trending news