Pratap Sarangi: गुरुवार को संसद में पक्ष और विपक्ष के प्रदर्शन के बीच अचानक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट जाती है और भाजपा के दो सांसदों को चोट लग जाती है. इन सांसदों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है. हालांकि इन आरोपों के बाद मामला काफी आगे बढ़ गया और कांग्रेस ने भी आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.
Trending Photos
Pratap Sarangi: भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को संसद में जख्मी हो गए. वो संसद भवन की सीढ़ियों से गिर गए और उन्हें व्हील चेयर बैठाकर बाहर ले जाया गया. इसके बाद एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल भेजा गया. भाजपा सांसद का आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया था, जिससे वो गिर गए और जख्मी हो गए. सारंगी ने कहा,'मैं सीढ़ियों पर खड़ा था. तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए. जिससे मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई.' प्रताप सारंगी के अलावा फरुखाबाद बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी गम्भीर रूप से इस धक्का मुक्की में घायल हुए हैं. दोनों ही सांसद RML अस्पताल के ICU में दाखिल हैं.
आरएमएल के एमएस डा. अजय शुक्ला ने कहा,'हम दोनों (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं, मूल्यांकन किया जा रहा है. टेस्ट किए जाएंगे. लक्षणात्मक उपचार शुरू हो गया है. चूंकि दोनों के सिर में चोट लगी है, इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. प्रताप सारंगी का ज्यादा खून बह रहा था और उन्हें गहरा घाव भी हुआ था. इसलिए, उन्हें टांके लगाने पड़े. उनका मूल्यांकन किया जा रहा है. मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे. अभी वे होश में हैं लेकिन उन्हें चक्कर आ रहे हैं और बेचैनी हो रही है, साथ ही उनका बीपी बढ़ गया था.'
#WATCH | RML MS Dr Ajay Shukla says, "We are trying to stabilise both (Pratap Sarangi and Mukesh Rajput) of them, evaluation is being done. Tests will be done. Symptomatic treatment has begun...Since both of them suffered head injuries, they are admitted to the ICU. Pratap… pic.twitter.com/BmTgdOHbBZ
— ANI (@ANI) December 19, 2024
अस्पताल में दाखिल होने वाले सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बात की है. पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों और डॉक्टरों से बात की है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भी घायल सांसदों से अस्पताल में मिलने गए थे. इनमें शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसे 'संसदीय इतिहास का काला दिन' बताया. पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने कहा,'मर्यादा तार-तार हो गई है. लोकतंत्र को तार-तार कर दिया गया है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है. भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा आचरण कभी नहीं देखा गया.' चौहान ने कहा,'अगर वे हरियाणा और महाराष्ट्र हार गए तो वे संसद में अपनी हताशा क्यों जाहिर कर रहे हैं? राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को लोकतंत्र में आचरण को समझने के लिए एक कार्यशाला बुलाई जानी चाहिए.'
वहीं राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,'कैमरे में सब कैद होगा, मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खड़गे जी को भी धक्का लगा.' उन्होंने आगे कहा,'हमें धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता है. हम संसद के अंदर जा रहे थे. भाजपा के सांसद हमें संसद जाने से रोक नहीं सकते हैं.' राहुल ने कहा,'संसद में जाना मेरा हक है. मुझे कोई रोक नहीं सकता है. मैं संसद के अंदर जाना चाहता था लेकिन मुझे रोका गया. भाजपा के सांसद मुझे लगातार रोकने की कोशिश कर रहे था. वो मुझे एंट्री गेट पर रोकने की कोशिश कर रहे थे.'
मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था।
लेकिन BJP के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे।
ये संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/wfwAGAeruf
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
इस बीच कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हेंडल से घटना से पहले का वीडियो जारी किया है. साथ ही लिखा है,'इस वीडियो में साफ दिख रहा है... BJP सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ BJP के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं. ये सरासर गुंडई है. लोकतंत्र के मंदिर में BJP की तानाशाही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष से भाजपा सांसदों के ज़रिे उन्हें 'धक्का' दिए जाने के मामले की जांच का आदेश देने की मांग करते हुए कहा कि यह न सिर्फ उन पर, बल्कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला था.
इस वीडियो में साफ दिख रहा है..
BJP सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ BJP के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं।
ये सरासर गुंडई है।… pic.twitter.com/e7azBtgJiq
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
धक्का मुक्की के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी प्रताप सारंगी को देखने के लिए जाती हैं. इस दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे हाथ में बैनर लिए हुए रहते हैं और राहुल गांधी से कहते हैं,'आपको शर्म नहीं आती, क्या राहुल क्या, गुंडागर्दी करते हो, बूढ़े को गिरा दिया.' हालांकि राहुल गांधी इस दौरान इस दौरान, गर्दन से 'नहीं-नहीं' करते दिखाई दे रहे हैं. प्रताप सारंगी को देखने के बाद राहुल गांधी वापस भी चले जाते हैं.
#WATCH | Earlier visuals when Lok Sabha LoP Rahul Gandhi moved to the spot where BJP MP Pratap Chandra Sarangi was seated after sustaining a head injury following jostling with INDIA alliance MPs. Sarangi is now admitted to RML hospital for medical treatment.
(Video: BJP leader… pic.twitter.com/LmxhvaykHe
— ANI (@ANI) December 19, 2024