अनुमान के मुताबिक शादी का खर्च 500 करोड़ रुपये के आस पास हो सकता है. लोग इसकी तुलना 2016 में जी जनार्दन रेड्डी की बेटी के साथ करने लगे है.
कर्नाटक में बीजेपी के मंत्री श्रीरामुलु की बेटी रक्षिता का विवाह हैदराबाद के बिजनेसमैन संजीव रेड्डी के साथ हो रही है.
श्रीरामुलू की बेटी रक्षिता की शादी का कार्यक्रम 27 फरवरी से शुरु हो चुका है.
माना जा रहा है कि रक्षिता का शादी कर्नाटक के इतिहास की सबसे महंगी शादी होगी.
श्रीरामुलू की बेटी रक्षिता की शादी कोई आम शादी नहीं बल्कि एक ग्रैंड वेडिंग है.
विवाह के रीति रिवाज बेल्लारी स्थित आवास से लेकर बंगलुरु के पैलेस ग्राउंड तक किए जा रहे हैं. शादी 5 मार्च को बंगलुरू के पैलेस ग्राउंड में होगी.
रक्षिता की शादी में जमकर धूम-धड़ाका हो रहा है. नगाड़ा बजाकर लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है.
रक्षिता की शादी में पैलेस ग्राउंड को फूलों से सजाने के लिये विशेष रूप से लोगों को लगाया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़