Advertisement
photoDetails1hindi

सिर्फ इन देशों के पास हैं ये खतरनाक मिसाइलें, भारत रह गया पीछे, देखें टॉप-10 Missiles की लिस्ट

Top 10 Intercontinental Ballistic Missile: डिफेंस क्षेत्र में भारत कई देशों से कहीं ज्यादा आगे निकल चुका है. दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए भारत के पास कई खतरनाक हथियार मौजूद हैं. समय-समय पर देश इन हथियारों का परीक्षण भी करता रहता है. लेकिन बात जब ज्यादा रेंज वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Intercontinental Ballistic Missile - ICBM) की आती है, तो भारत इस लिस्ट में कई देशों से अभी पीछे रह गया है. अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस भारत से आगे हैं. आइये आपको बताते हैं दस बेहतरीन मिसाइलों के बारे में जिनकी लिस्ट में भारत बाहर है.

1/10

जेएल-2, चीन (JL-2, China): यह बैलिस्टिक मिसाइल चीन के पास जिसे पनडुब्बी से लॉन्च किया जाता है. वहीं जमीन से लॉन्च की जाने वाली इस मिसाइल का नाम डीएफ-31 (DF-31) है. चीन इसकी मदद परमाणु हमला कर सकता है. मिसाइल की रेंज 7400 से 8000 किलोमीटर तक है. इसका मतलब यह हुआ कि मिसाइल पूरे यूरोप, भारत, रूस और अमेरिका के कुछ हिस्सों तक आसानी से पहुंच सकती है. इस मिसाइल से एक बार में तीन या चार हमले किए जा सकते हैं.

2/10

एम 51, फ्रांस (M51, France): यह बैलिस्टिक मिसाइल भी पनडुब्बी से ही लॉन्च की जाती है. यह फ्रांस के ले ट्रायमफैंट क्लास सबमरीन में इंस्टॉल है. फ्रांस की चार पनडुब्बियों में ऐसी 16 मिसाइलें तैनात हैं. यह मिसाइल 8000 किलोमीटर से 10 हजार किलोमीटर की दूरी पर हमला कर सकती है. एक मिसाइल से 6 से 10 जगहों पर हमले किए जा सकते हैं.

3/10

आर-29आरएमयू 2.1 लेनर, रूस (R-29RMU2.1 Layner, Russia): रूस की ये सबमरीन मिसाइल सिनेवा मिसाइल का अपग्रेड वर्जन है. यह 8300 किलोमीटर से 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस मिसाइल की खासियत यह है कि एक मिसाइल से एक बार में 12 जगहों पर हमला किया जा सकता है.

4/10

बुलावा, रूस (Bulava, Russia): रूस की यह मिसाइल भी सबमरीन मिसाइल है. ये 9500 किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकती है. एक मिसाइल से 10 वॉरहेड पांच से 10 हमले किए जा सकते हैं. खास बात यह कि रूस की ये मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम को भी धता दे सकती है.

5/10

आर-36एम2 वोयेवोदा, रूस (R-36M2 Voevoda, Russia): रूस की यह खतरनाक मिसाइल 11 हजार किलोमीटर पर दुश्मन को बर्बाद कर सकती है. वजनी होने के साथ-साथ स्पीड के मामले में ये कई मिसाइलों से आगे है. इसे जमीन से 10 वॉरहेड के साथ लॉन्य किया जा सकता है. यानी ये एक बार में दस जगहों पर हमला कर सकती है.

6/10

डीएफ-31एजी, चीन (DF-31AG, China): चीन की ICBM मिसाइल काफी सुर्खियों में रही थी, क्योंकि चीन इसके बारे में जानकारी छिपाते रहा था. लेकिन 2017 में चीन ने इसके बारे में खुलासा कर दिया. चीन की ये घातक मिसाइल जमीन से 11, 200 किलोमीटर की दूर पर दुश्मन पर हमला कर सकती है. अमेरिका, यूरोप और रूस के हर हिस्से को टारगेट करने में चीन की ये मिसाइल सक्षम है.

7/10

डीएफ-41, चीन (DF-41, China): चीन की इस मिसाइल के बारे में कहा जाता है कि मौजूदा वक्त में ये दुनिया की सबसे ताकतवर मिसाइल है. यह 12 हजार किलोमीटर की दूरी पर दुश्मन को उड़ा सकती है. 10 वॉरहेड वाली इस मिसाइल से एक बार में 10 जगहों पर हमला किया जा सकता है. सिर्फ 20 से 25 मिनट में ये अमेरिका के किसी भी हिस्से में पहुंच कर काम तमाम कर सकती है.

8/10

आरएस-24 यार्स, रूस (RS-24 Yars, Russia): मोबाइल लॉन्चर और साइलो से लॉन्च होने वाली ये मिसाइल रूसी सुरक्षा बेड़े की सबसे नई मिसाइलों में से एक है. इस मिसाइल से रूस 12 हजार किलोमीटर दूरी पर अपने दुश्मन को बर्बाद कर सकती है. इससे एक बारे में छह जगहों पर हमला किया जा सकता है.

9/10

ट्राईडेंट 2, अमेरिका (Trident II, USA): अमेरिका की ये मिसाइल सबमरीन से लॉन्च की जाती है. यह 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर दुश्मन को तबाह कर सकती है. इसकी सटीकता और स्पीड अन्य मिसाइलों की तुलना में कहीं ज्यादा है.

10/10

एलजीएम-30जी मिनटमैन 3, अमेरिका (LGM-30G Minuteman III, USA): अमेरिका की ये मिसाइल साइलो से लॉन्च की जाती है. 13 हजार किलोमीटर रेंज वाली ये 450 मिसाइल अमेरिका के पास है. ये 1100 किलोमीटर की ऊंचाई तय कर सकती है. इस मिसाइल की स्पीड 28,200 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह एक बार में तीन जगहों पर हमला कर सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़