Pankaja Munde ने परली में आयोजित दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कुछ इस अंदाज में धनंजय का समर्थन किया कि लोग कंफ्यूज हो गए.
Trending Photos
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: महाराष्ट्र में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे और उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे के बीच लंबे समय से सियासी संघर्ष रहा है. पिछली बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी नेता धनंजय ने पंकजा को हरा दिया था. तब से महाराष्ट्र में काफी कुछ बदल गया है. धनंजय मुंडे, अजित पवार के बेहद करीबी माने जाते हैं और सत्तारूढ़ महायुति के साथ हैं. एक बार फिर वो परली सीट से मैदान में हैं. चूंकि इस सीट पर उनका बहन से मुकाबला हो चुका है इसलिए उनको अब पंकजा के समर्थन की दरकार है.
लेकिन लगता है कि बीजेपी नेता पंकजा मुंडे महायुति में एनसीपी और अजित पवार के साथ से बहुत खुश नहीं है. तभी पंकजा मुंडे ने परली में आयोजित दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कुछ इस अंदाज में धनंजय का समर्थन किया कि लोग कंफ्यूज हो गए. उन्होंने कहा, "मुझे सीट बंटवारा समझौता में (परली) निर्वाचन क्षेत्र धनंजय को मिलने के बारे में कुछ भी महसूस नहीं हो रहा है, क्योंकि मैं अब एमएलसी हूं और हमने एक-दूसरे के खिलाफ बहुत सारी ऊर्जा खर्च की है."
धनंजय के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पंकजा ने कहा, "धनंजय परली के मौजूदा विधायक हैं. लोग ईवीएम पर भाजपा का कमल निशान तलाशेंगे. लोगों को अपने मन में कमल रखकर घड़ी (एनसीपी का चुनाव चिन्ह) का बटन दबाना चाहिए."
महाराष्ट्र में भाजपा की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पंकजा मुंडे ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के उम्मीदवार धनंजय मुंडे के पक्ष में मतदान की अपील करते समय उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है और वह एक जिम्मेदारी से मुक्त हो रही हैं.
Maharashtra Chunav: जीतने पर सीएम कौन होगा? अमित शाह भी बोलने से बच रहे
अपनी इच्छा के खिलाफ लड़ा लोकसभा चुनाव
भाजपा एमएलसी ने कहा, "धनंजय मुंडे के लिए वोट मांगते समय मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मुझे विदाई पार्टी मिल रही है और मैं किसी जिम्मेदारी से मुक्त हो रही हूं. मैंने अपनी इच्छा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा. मैं अपनी हार पर नहीं रोई, बल्कि तब रोई जब मेरी हार के बाद किसी ने आत्महत्या कर ली."
पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्होंने बीड लोकसभा क्षेत्र से अपनी इच्छा के खिलाफ चुनाव लड़ा था और उन्हें अपनी हार का बुरा नहीं लगा. पंकजा 2024 के लोकसभा चुनावों में बीड में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग सोनावणे से करीब 6500 वोटों के अंतर से हार गई थीं. पंकजा मुंडे दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.