Nitish Kumar Video Viral: नीतीश कुमार नहीं चाहते हुए भी कभी-कभी कुछ ऐसा कर देते हैं कि हंसी का पात्र बन जाते हैं. अतीत में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जिसने नीतीश कुमार को हाथ के हाथ सोशल मीडिया पर फेमस कर दिया.
Trending Photos
Nitish Kumar Video Viral: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर अपनी अलग हरकतों के कारण चर्चा में आ जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया फिर से देखने को मिला, जब उन्होंने पटना में आयोजित 'बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम' के उद्घाटन के दौरान बच्चों को झोला वितरित करते हुए कुछ ऐसा कर दिया, जिससे लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए. मंच पर मौजूद बच्चों को झोला देने के बजाय उन्होंने उसे बच्चे के गले में पहना दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं.
नीतीश.. आ ही जाते हैं चर्चाओं में
नीतीश कुमार नहीं चाहते हुए भी कभी-कभी कुछ ऐसा कर देते हैं कि हंसी का पात्र बन जाते हैं. अतीत में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जिसने नीतीश कुमार को हाथ के हाथ सोशल मीडिया पर फेमस कर दिया. दशहरा के दौरान जब उन्हें रावण को निशाना बनाते हुए तीर चलानी थी, तो उनके हाथ से तीर-धनुष सब मंच से गिर गया था. अब उन्होंने फिर ऐसी हरकत कर दी है कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar attended the inauguration of 'Mashal', Bihar State Sports Talent Search event, in Patna. pic.twitter.com/DKspAEfCVO
— ANI (@ANI) December 9, 2024
झोला गले में पहना दिया..
ताजा घटना भी बिहार की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम 'मशाल' के उद्घाटन में भाग ले रहे थे. इस दौरान बच्चों को झोला वितरित किया जाना था. नीतीश कुमार के हाथों बच्चों को यह झोला दिया जाना था. पहला बच्चा जब मंच पर आया तो नीतीश कुमार अपने पुराने अंदाज में दिखे. झोला बच्चे के हाथ में थमाने के बजाय उसके गले में पहना दिए.
दशहरा की 'तीर दुर्घटना' बनी थी चर्चा का विषय
यह कोई पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ऐसी घटना के कारण सोशल मीडिया पर छाए हैं. दशहरा के दौरान एक कार्यक्रम में रावण दहन के लिए तीर चलाने का प्रयास करते हुए उनके हाथ से तीर-धनुष गिर गया था. यह घटना लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन गई और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हुई थी.
पुरानी घटनाओं ने भी खींचा ध्यान
नीतीश कुमार की अजीबोगरीब हरकतें सिर्फ यही नहीं रुकीं. अतीत में कई ऐसे मौके आए जब उनकी गतिविधियों ने जनता का ध्यान खींचा. एक बार उन्होंने मंच पर भाषण देते समय किसी सवाल के जवाब में माइक ही गिरा दिया था. वहीं, एक अन्य कार्यक्रम में उनकी चुप्पी को लेकर भी मीम्स बन गए थे.
बच्चों के साथ जुड़ी ताजा घटना
पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में, जहां बच्चों के लिए झोले वितरित किए जा रहे थे, नीतीश कुमार ने अपने अनोखे अंदाज में झोला बच्चे के गले में डाल दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह देखकर मंच पर मौजूद लोग भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. सोशल मीडिया पर लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.