आज का मौसम 8 अक्टूबर : दिल्ली में मॉनसून की विदाई के बाद भी मौसम मोये मोये कर रहा है. तापमान बढ़ गया है. ऐसा लग रहा है कि कहीं गलती से सर्दियां शुरू होने के सीजन में गर्मियां तो नहीं लौट आई हैं.
Trending Photos
Delhi NCR Weather Update : दिल्ली में मॉनसून की विदाई के बाद भी मौसम लगातार मोये मोये कर रहा है. राजधानी का तापमान बढ़ रहा है. पारा चढ़ने से उमस बढ़ी है. चिपचिपी गर्मी ऐसा अहसास करा रही है कि कहीं मौसम ने रिवर्स गेयर तो नहीं लगा दिया है. कुल मिलाकर लोग परेशान हैं. मौसम लगातार भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. लोग ये सोंच रहे हैं कि गलती से सर्दियों का माहौल बनने के बजाए गर्मी का सीजन तो नहीं लौट आया है.
Hottest day of October: अक्टूबर का सबसे गर्म दिन
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में आसमान साफ रहा और धूप खिली रही. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आधिकारिक रूप से लौट जाने के बाद कल का दिन दिल्ली में सबसे गर्म रहा. अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री रहा. मौसम के इस कथित मोये मोये से हैरान परेशान दिल्लीवाले अब कोल्ड वेदर यानी ठंड आने की बाट जोह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Digital Arrest क्या होता है? इसमें पुलिस किसी को नहीं ले जाती थाने; फोन से साइबर क्रिमिनल करते हैं सारा खेल
11 अक्टूबर तक यूं ही परेशान करेगी गर्मी
मौसम विभाग (IMD) के अपडेट के मुताबिक मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक वीकेंड यानी शनिवार को आसमान पर बादलों की आवाजाही रहेगी. हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं. लेकिन रविवार को आसमान एकदम साफ यानी क्लियर रह सकता है. अगले हफ्ते की शुरुआत में भी आसमान साफ रहेगा. 11 अक्टूबर तक बारिश नहीं होने की उम्मीद है. इस दौरान लोगों को गर्मी और उमस परेशान करेगी.
उससे पहले बुधवार को दिल्ली का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था जो पिछले साल के 10 अक्टूबर के तापमान से अधिक रहा. 10 अक्टूबर, 2023 को राजधानी में पारे का मीटर 36.7 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया था.
बुधवार को दिल्ली का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष के 10 अक्टूबर के तापमान से अधिक है. पिछले साल 10 अक्टूबर को 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- वर्दी में छेद करवा कैदियों के साथ सेक्स करती थी जेलर, 7 महीने के लिए गई जेल