Meghalaya, Nagaland and Tripura Exit Poll: त्रिपुरा-मेघालय और नगालैंड में किसकी बन सकती है सरकार? एग्जिट पोल के नतीजों में हो गया खुलासा!
Advertisement

Meghalaya, Nagaland and Tripura Exit Poll: त्रिपुरा-मेघालय और नगालैंड में किसकी बन सकती है सरकार? एग्जिट पोल के नतीजों में हो गया खुलासा!

 Northeast Exit Poll: मेघालय और नगालैंड में आज 60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग संपन्न हो गई. 16 फरवरी को त्रिपुरा में वोट डाले गए थे. एग्जिट पोल के नतीजों का ऐलान हो गया है. जी न्यूज-मैटराइज के एग्जिट पोल में एक तस्वीर पेश करने की कोशिश की गई है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. 

Meghalaya, Nagaland and Tripura Exit Poll: त्रिपुरा-मेघालय और नगालैंड में किसकी बन सकती है सरकार? एग्जिट पोल के नतीजों में हो गया खुलासा!

 Exit Poll 2023: मेघालय, नगालैंड में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग आज संपन्न हो गई. त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोट डाले गए थे. नगालैंड में 82 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं. मेघालय में 76.57 फीसदी वोट डाले गए. त्रिपुरा में 87.6 परसेंट वोटिंग हुई थी. नतीजों का ऐलान 2 मार्च को होगा. लेकिन रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल आ गए हैं. जी न्यूज-मैटराइज के एग्जिट पोल में एक तस्वीर पेश करने की कोशिश की गई है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि एग्जिट पोल के नतीजों में क्या रहा.

सबसे पहले बात करते हैं मेघालय की 

मेघालय में 60 विधानसभा सीटें हैं. लेकिन चुनाव 59 सीटों पर हुआ. मेघालय में सोहियोंग सीट पर एक कैंडिडेट की मौत हो गई, जिस वजह से यहां चुनाव टाल दिया गया. 59 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. इस दौरान, 21.6 लाख मतदाताओं ने 369 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला किया. मेघालय के एग्जिट पोल में किसी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. बीजेपी को 6-11 सीटों मिल सकती हैं. एनपीपी को 21-66, टीएमसी को 8-13, कांग्रेस को 3-6 और अन्य को 10-19 सीटें मिल सकती हैं. 

अब रुख करते हैं त्रिपुरा का 

एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी एक बार फिर सरकार में वापसी करती दिख रही है. बीजेपी गठबंधन को 29-36 सीटें, सीपीएम गठबंधन को 13-21 सीटें, TIPRA को 11-16 सीटें और अन्य को 0-3 सीटें मिलने की संभावना है. 60 सदस्यीय सदन के चुनाव के लिए 31 महिलाओं सहित कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं और उनमें से सबसे ज्यादा बीजेपी ने 55 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उसके बाद माकपा (43), टिपरा मोथा पार्टी (42), तृणमूल कांग्रेस (28), और कांग्रेस ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ा है. 58 निर्दलीय उम्मीदवार और विभिन्न छोटे दलों के 14 उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.

जानिए नगालैंड का हाल

नगालैंड में एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन सत्ता बरकार रख सकती है. यहां बीजेपी को 35-43 सीटें, एनएफपी को 2-5, एनएनपी को 0-1, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. नगालैंड में नेफ्यू रियो गठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news