Maharashtra Chunav Result: कोई 162 तो कोई 208 वोटों से जीता, महाराष्ट्र में इन सीटों पर किसी तरफ पलट सकता था पासा; जानें किसके पक्ष में आया नतीजा
Advertisement
trendingNow12528441

Maharashtra Chunav Result: कोई 162 तो कोई 208 वोटों से जीता, महाराष्ट्र में इन सीटों पर किसी तरफ पलट सकता था पासा; जानें किसके पक्ष में आया नतीजा

Maharashtra results: महाराष्ट्र में 148 सीटों पर लड़ी BJP ने 132 सीट जीतकर इतिहास रच दिया. शिवसेना 80 पर लड़ी और 57 जीती. अजित पवार की NCP ने 41 सीटें जीत विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया. कांग्रेस 102 पर लड़ी उसे 16 सीट मिलीं. उसमें भी कुछ ऐसी थीं कि जरा सा मार्जिन कम होता तो प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले निपट जाते.

Maharashtra Chunav Result: कोई 162 तो कोई 208 वोटों से जीता, महाराष्ट्र में इन सीटों पर किसी तरफ पलट सकता था पासा; जानें किसके पक्ष में आया नतीजा

Maharashtra Chunav Result: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी. जनादेश आ चुका है. कोई नतीजों से गदगद है. कोई आंसू बहा रहा है. कुछ चुनाव परिणामों को अप्रत्याशित और चौंकाने वाला मान रहे हैं. चुनावी परीक्षा में पास और फेल हुए कुछ कैंडिडेट्स ऐसे भी हैं जो अपनी जीत-हार के मामूली अंतर से सहमे हुए हैं. यहां बात उन सीटों की जहां पर एक राउंड तो छोड़िए किसी एक वार्ड पर किसी उम्मीदवार के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हो जाती तो नतीजा पलट जाता.

Maharashtra results Analysis: नतीजों का विश्लेषण

महाराष्ट्र में 148 सीटों पर लड़ी BJP ने 132 सीट जीतकर इतिहास रच दिया. एकनाथ शिंदे की शिवसेना 80 पर लड़ी और 57 जीती. वहीं अजित पवार की NCP ने 41 सीटें जीतकर अपने सियासी विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया. शिंदे और अजित पवार दोनों ने साफ कर दिया कि वहीं शिवसेना और एनसीपी के असली वारिस हैं. इसी तरह MVA की बात करें तो महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस सबसे ज्यादा 102 सीटों पर लड़ी लेकिन उसे मात्र 16 सीट से संतोष करना पड़ा. उसमें भी कुछ ऐसी थीं कि जरा सा मार्जिन कम होता तो प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) अपनी सकोली वाली सीट (Sakoli Assembly Election Result) से निपट जाते. इसी तरह उद्धवसेना (UBT) और तुतारी वाली राकांपा (SP), AIMIM और अन्य दलों के कुछ विजयी विधायक भी चुनाव हार जाते.

ये भी पढ़ें- UP Bye Election Results 2024: UP में 'बाबा' की आंधी, 9 में 7 सीट पर BJP! 9 प्वाइंट में पढ़ें जीत की इनसाइड स्टोरी

मामूली अंतर से जीते

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई उम्मीदवार मामूली अंतर से विजयी हुए हैं. मालगांव सेंट्रल सीट से AIMIM के उम्मीदवार को 162 मतों के अंतर से विजय मिली जबकि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली से 208 वोटों से जीत हासिल की.

नासिक जिले की मालेगांव सेंट्रल सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मौजूदा MLA मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने 'इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र' के उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद (asif shaikh rasheed) को 162 वोटों से हराया.

इन सीटों पर भी पलट जाता पासा

भंडारा जिले के साकोली में पटोले ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अविनाश ब्रह्मणकर (Avinash Brahmankar results) 208 मतों से हराया. वहीं नवी मुंबई के बेलापुर से बीजेपी की मंदा म्हात्रे (Manda Mhatre results) मात्र 377 मतों से जीतीं. बुलढाणा से शिवसेना के उम्मीदवार संजय गायकवाड़ (Sanjay Gaikwad results) 841 मतों से जीते. इसी तरह कर्जत-जामखेड में NCP (SP) कैंडिडेट रोहित पवार (Rohit Pawar results) ने 1243 वोटों से अपनी सीट बरकरार रखी.

मंत्रियों जी को पड़ गए लाले

वहीं राज्य मंत्री और NCP के उम्मीदवार दिलीप वाल्से पाटिल (Dilip Walse Patil) ने अंबेगांव निर्वाचन क्षेत्र से 1,523 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना कैंडिडेट तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) ने परंदा निर्वाचन क्षेत्र से 1509 वोटों से जीत हासिल की. महाराष्ट्र के मंत्री और BJP उम्मीदवार अतुल सावे औरंगाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से 2161 मतों से जीतने में कामयाब रहे. (इनपुट: EC-PTI)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news