Nitesh Rane: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने हाल ही में केरल को लेकर विवादत बयान दे दिया है. उन्होंने केरल को 'मिनी पाकिस्तान' बताते हुए कहा कि इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वहां से चुनाव जीते हैं. उनके इस बयान पर विपक्षी नेता भी जवाब आ गया है.
Trending Photos
Nitesh Rane: महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मंत्री नितेश राणे अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया. पुणे में एक प्रोग्राम के दौरान बोलते हुए नितेश राणे ने विवादित बयान देते हुए केरल को 'मिनी पाकिस्तान' बताया है. राणे ने कहा,'केरल छोटा पाकिस्तान है, इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वहां से चुनाव जीते हैं. ऐसे लोग उन्हें सांसद बनाने के लिए वोट देते हैं.'
राणे ने आगे कहा कि केरल में सिर्फ 'चरमपंथी' ही प्रियंका गांधी वाड्रा को वोट देते हैं. उनके भाषण से पहले महाराष्ट्र पुलिस ने प्रोग्राम के आयोजकों से यह यकीनी करने के लिए कहा था कि मंत्री नितेश राणे भड़काऊ भाषण न दें. महाराष्ट्र चुनाव से पहले राणे के भड़काऊ बयान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राणे ने भड़काऊ बयान दिया. उन्होंने कथित तौर पर हिंदू संत महंत रामगिरी महाराज के समर्थन में बोलते हुए मुसलमानों को मारने की धमकी दी.
नितेश राणे एनसीपी (सपा) नेता मजीद मेमन ने कहा,'यह बहुत ही खेदजनक, दुर्भाग्यपूर्ण बयान है जो एक कैबिनेट मंत्री के मुंह से आ रहा है. नितेश राणे गलत बोल रहे हैं, उनकी आलोचना की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. वह मुसलमानों के खिलाफ गलत बोल रहे हैं. उनके ज़रिए दिया गया बयान ऐसा माना जा सकता है जैसे कि यह मुख्यमंत्री का बयान है, सीएम क्या कर रहे हैं, क्या वह उनसे अपनी जुबान पर लगाम लगाने के लिए नहीं कह सकते. केरल एक गौरवशाली, उच्च शिक्षित राज्य है और इस आदमी की हिम्मत है कि वह इसे पाकिस्तान कह रहा है. सीएम को संज्ञान लेना चाहिए, कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें कैबिनेट से हटने के लिए कहना चाहिए. अगर सीएम कार्रवाई नहीं करते हैं तो वे भी जिम्मेदार हैं.'
#WATCH | Pune | Over his statement on Kerala, Maharashtra Minister Nitesh Rane says, "Kerala is very much a part of our country. The decreasing population of Hindus is something that everyone should worry about. Religious conversion of Hindus into Christians and Muslims is… pic.twitter.com/sqebhVeqs1
— ANI (@ANI) December 30, 2024
बयान पर विवाद होने के बाद नितेश राणे ने कहा,'केरल हमारे देश का अटूट हिस्सा है. हिंदुओं की घटती आबादी ऐसी चीज है जिसकी चिंता सभी को करनी चाहिए. हिंदुओं का ईसाई और मुस्लिम बनना वहां आम बात हो गई है. लव जिहाद के मामले भी वहां बढ़ रहे हैं. मैं स्थिति की तुलना पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार से कर रहा था. अगर केरल में भी ऐसी ही स्थिति पैदा होती है, तो हमें इस बारे में सोचना होगा. हम चाहते हैं कि हमारा हिंदू राष्ट्र हिंदू राष्ट्र बना रहे और हिंदुओं की हर तरह से सुरक्षा की जाए...मैं सिर्फ तथ्य बता रहा था ताकि सभी को पता चले कि स्थिति क्या है. मैंने जो कुछ भी कहा है, वह तथ्यों पर आधारित है...विपक्ष और कांग्रेस को मुझे गलत साबित करने दीजिए.'
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नितेश राणे ने इस तरह के बयान दिए हैं. वो अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं. नितेश राणे को एक और वायरल वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है,'हम आपकी मस्जिदों में घुसकर आपको एक-एक करके पीटेंगे. मैं आपको उसी भाषा में धमका रहा हूं जिसे आप समझते हैं. अगर आप हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी कहते हैं, तो हम आपकी मस्जिदों में घुसकर आपको एक-एक करके पीटेंगे. इसे ध्यान में रखें.'
इससे पहले राणे ने रियल्टी ब्रोकर्स से 'गैर-हिंदुओं के साथ सौदा न करने' की शपथ लेने और कोई भी सौदा करने से पहले आधार कार्ड की जांच करने के लिए कहा था. एक वीडियो में उन्हें सभा में मौजूद लोगों से 'सर्व धर्म समभाव' (सभी धर्मों के लिए समान सम्मान) और 'भाईचारा डोंगर' (भाईचारे की पहाड़ी) को नज़रअंदाज़ करने के लिए कहते हुए सुना गया था. राणे ने कहा था,'हमें केवल हिंदुओं की परवाह करनी चाहिए.'