Kerala Accident: केरल के कुन्नूर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूमों से भरी एक स्कूल अचानक कलाबाजियां खाकर पलट जाती है. इस हादसे में एक बच्ची की मौत, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं.
- School Bus Accident: सोशल मीडिया पर एक स्कूल बस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बस तेजी के साथ अपने रास्ते पर जा रही है और अचानक वो पलट जाती है. पलटने के बाद स्कूल बस अपनी वाली सड़क से कलाबाजियां खाते हुए दूसरे सड़क पर उलटी हो जाती है. गनीमत यह रही कि दूसरी सड़क पर कोई अन्य बड़ा वाहन नहीं आ रहा था, नहीं तो हादसा एक बड़ा रूप ले सकता था. हालांकि इस घटना में 11 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई है.
राजमार्ग की तरफ जा रही थी बस
- घटना केरल के कन्नूर की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बुधवार को स्कूल बस के पलट जाने से कक्षा 5 की छात्रा की मौत हो गई. यह घटना श्रीकांतपुरम के वलाक्कई में शाम करीब 4 बजे हुई. बताया जा रहा है कि इलाके की कुरुमाथुर पंचायत के चिन्मय विद्यालय की यह बस थी, जिसमें 15 छात्र सवार थे. इन सभी बच्चों को बस स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी. हादसा उस समय हुआ जब बस एक छोटी सड़क से राजमार्ग पर एंटर होने जा रही थी.
- देखिए वीडियो:
13 जख्मी छात्रों का चल रहा इलाज
- पुलिस के मुताबिक चालक के ड्राइवर के कंट्रोल खो देने के बाद 11 वर्षीय नेद्या एस राजेश बस से बाहर गिर गई और पहियों के नीचे कुचल गई. सूत्रों ने कहा कि यह घटना कथित तौर पर ब्रेक फेल होने की वजह से हुई है. हालांकि पुलिस इस मामले सभी एंगल से जांच कर रही है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना की आवाज सुनने के बाद स्थानीय निवासियों के ज़रिए घायल हुए 13 छात्रों को इलाज के लिए तालीपरम्बा तालुक अस्पताल ले जाया गया. जबकि हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा के शव को परियारम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर किया गया था.
क्या गलत तरीके से बनी हुई है सड़क?
- इस बीच स्थानीय निवासियों ने हादसे को लेकर कहा कि यह घटना सड़क के 'अवैज्ञानिक डिजाइन' को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं इलाके में अक्सर होती रहती हैं. स्कूल अधिकारियों की तरफ से हादसे पर कोई टिप्पणी नहीं की गई.
- पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125 (ए) (लापरवाही या लापरवाही की वजह से मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 106 (1) (लापरवाही की वजह से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.