MP में मकर संक्रांति पर छुट्टी ! इंदौर-भोपाल में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599732

MP में मकर संक्रांति पर छुट्टी ! इंदौर-भोपाल में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस

Makar Sankranti: मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति पर कई जगह लोकल हॉलीडे रहेगा, कई जिलों में कलेक्टरों ने छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है. 

मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति पर छुट्टी का ऐलान

Makar Sankranti Holiday: मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति पर छुट्टी की घोषणा हो गई है. प्रदेश में मंगलवार को लोकल हॉली-डे रहेगा राजधानी भोपाल इंदौर समेत लगभग सभी जिलों में कलेक्टरों ने छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है, जिसके चलते कल प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे. क्योंकि मकर संक्रांति का मध्य प्रदेश में विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है, मां नर्मदा नदी पर भी स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगती है. इसलिए सरकार की तरफ से मकर संक्रांति पर अवकाश घोषित कर दिया है. 

भोपाल में बंद रहेंगे सभी सरकारी ऑफिस 

राजधानी भोपाल में कल सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे, कल कोई भी कामकाज नहीं होगा. वल्लभ भवन समेत भोपाल के सभी प्रशासनिक ऑफिसों के अलावा जिला मुख्यालय के ऑफिसों में भी छुट्टी रहेगी, इसके अलावा स्कूलों में भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि अकेले भोपाल में ही करीब 60 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारी रोज काम करते हैं, जबकि इंदौर में यह संख्या 30 हजार के पार है. हालांकि इमरजेंसी सुविधाएं सब जगह चालू रहेगी. 

ये भी पढ़ेंः जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ेगा ये नेशनल हाईवे, MP के इन जिलों को होगा फायदा, जानें

एमपी के कई जिलों में छुट्टी का ऐलान 

इंदौर में भी कलेक्टर आशीष सिंह ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है. 14 फरवरी को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है, बता दें कि इंदौर में मकर संक्रांति का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इंदौर में अलग-अलग जगहों पर मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के लिए खास इंतजाम किया गया है, जबकि जगह-जगह लोहड़ी भी जलाई जाएगी. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति पर अलग-अलग मान्यताएं भी हैं, प्रदेश में कई जगहों पर धार्मिक नदियों में स्न्नान का महत्व है तो कई जगहों पर मकर संक्रांति की शुरुआत तिल और गुड़ खाकर की जाती है. इसलिए हर बार की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के लिए लोगों ने खास तैयारियां की हैं. 

ये भी पढ़ेंः महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित होगा MP का यह तीर्थ स्थल, 800 करोड़ होंगे खर्च

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news