MP News Live Update: हरदा-सतना में आकाशीय बिजली गिरने से मौत, रायगढ़ में किसान से पैसा मांगना पटवारी को पड़ा महंगा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2302831

MP News Live Update: हरदा-सतना में आकाशीय बिजली गिरने से मौत, रायगढ़ में किसान से पैसा मांगना पटवारी को पड़ा महंगा

MP News Live Update 22 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: हरदा-सतना में आकाशीय बिजली गिरने से मौत, रायगढ़ में किसान से पैसा मांगना पटवारी को पड़ा महंगा
LIVE Blog

MP News Live Update 22 June 2024: आज 22 जून दिन शनिवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

22 June 2024
23:00 PM

MP News: सिवनी गौवंश हत्याकांड मामले में मध्यप्रदेश सरकार का सबसे बड़ा एक्शन.
सिवनी कलेक्टर और SP को हटाया गया.
घटना में शामिल हर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है- सीएम

 

22:21 PM

NEET-PG Entrance Exam: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कल होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी.

21:32 PM

MP News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अब नहीं बचे. कांग्रेस नेतृत्व अपना अस्तित्व खो रहा है. अमरवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कमल नाथ, नकुल नाथ गायब थे, दिग्विजय सिंह की हालत पर हमें कुछ नहीं  बोलना है, लेकिन हम अमरवाड़ा में सकारात्मक राजनीति करेंगे और भाजपा प्रत्याशी इस उपचुनाव में जीत हासिल करेगा.

 

21:08 PM

CG News: डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा की समीक्षा बैठक के 24 घंटे के बाद दुर्ग में जारी हुई 14 निरीक्षकों की तबादला सूची.

20:30 PM

CG News: आगामी बजट से पहले दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी.

20:00 PM

Khandwa News: खंडवा में  कालमुखी गांव के चौराहे पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री  स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा हटाने को लेकर प्रदेश स्तर पर मामला गरमांया हुआ है. इसी बीच खंडवा के कांग्रेसी नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया.

19:32 PM

Korea News: कोरिया जिले के बैकुंठपुर जिला अस्पताल में पेट दर्द की समस्या को लेकर भर्ती हुए 23 साल के युवक की मौत हो गई मामले में परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती युवक इतना भी गंभीर नहीं था कि उसकी मौत हो जाए.

18:50 PM

Kanker News: कांकेर में रफ्तार का कहर
कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरी
कार में सवार 5 लोग घायल
घायलों को भानुप्रतापपुर अस्पताल लाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर
कार सवार सभी लोग माना (रायपुर) के बताए जा रहे 
भानुप्रतापपुर से दुर्गुकोंदल जाने वाले मार्ग पर हुई दुर्घटना

 

18:49 PM

Gwalior News: ग्वालियर में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने अब ई-रिक्शा पर कसावट शुरू होने जा रही है
शहर में अब नाके लगाकर ई-रिक्शा के पंजीयन कराए जाएंगे
पहले पंजीयन कराने वाले चालकों को रूट चयन में प्राथमिकता मिलेगी
शहर के 6 जगह- गोला का मंदिर, फूलबाग, हजीरा, महाराज बाड़ा, बारादरी और आमखों पर पर पंजीयन कराने नाके बनाए जाएंगे
पुलिस प्रशासन और ई-रिक्शा यूनियन की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है
कलेक्टर के निर्देश पर 23 से 29 जून तक सभी को पंजीयन कराने होंगे
पंजीयन न करने वाले चालकों के खिलाफ 7 दिन बाद कार्रवाई होगी

18:25 PM

Harda News: आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत और एक घायल
जिले में हुई जोरदार बारिश और बिजली कड़कने के कारण बिजली गिरने से हीरापुर निवासी की मौत
खेत में काम करने के दौरान घटी घटना 

18:23 PM

Anuppur News: अनूपपुर जिले के चोलना में प्रशासन ने शासकीय भूमि से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलना में बाजार हाट में हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया 
शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से बने मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया  
अवैध अतिक्रमण को हटाने के दौरान प्रशासन के राजस्व अधिकारियों और पुलिस को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा 

18:07 PM

Dantewada News: दंतेवाड़ा जिले में NEET के एग्जाम के लिए बनाया गया एग्जाम सेंटर 
गीदम ब्लॉक के जावंगा एजुकेशन सिटी के उत्कर्ष माध्यमिक विद्यालय को नीट के अभ्यार्थियों के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया 
पूरे जिले भर से लगभग 400 से भी अधिक अभ्यार्थी इस एग्जाम में शामिल होंगे
कुछ चूक न हो इसके लिए11 बजे से रिपोर्टिंग टाइम रखा गया 
दोपहर 02:00 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी
इसके लिए जिला प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है

 

17:41 PM

Kondagaon News: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने घायलों के पहुंचाया अस्पताल
हादसे में 2 की मौत 1 घायल, एन एच 30 की घटना

17:07 PM

MPPSC Pre Exam: राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा को लेकर MPPSC का स्पष्टीकरण
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर को बताया निराधार...
MPPSC ने कहा - सोशल मीडिया तथा कुछ अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा निराधार भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं
परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता के संबंध में हो रहे भ्रामक समाचारों को संज्ञान में न लें, न ही उन्हें प्रसारित करें
MPPSC की चेतावनी- 
भर्ती परीक्षाओं के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफार्मस तथा अन्य प्रचार माध्यमों पर निराधार भ्रामक जानकारी, अफवाह
प्रसारित या फारवर्ड करते हुए कोई भी व्यक्ति या संस्था पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी 

16:49 PM

Shajapur News:  शाजापुर जिले के ग्राम निछमा में पुरानी रंजिश के चलते हुआ पथराव
पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
पुरानी रंजिश के चलते एक ही समाज के दो पक्षों में हुआ विवाद  
विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान पर जमकर पथराव किया
पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 
वीडियो में बच्चे, महिला एवं पुरुष सभी मकान पर पथराव करते नजर आ रहे हैं
पथराव में घर के अंदर मौजूद आठ लोगों को चोंट आई
सूचना मिलने पर मौके पर डायल 100 पहुंची 
सभी को घर में से सुरक्षित निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया

16:11 PM

Maihar News: मैहर में वाहनों के पहिया चोरी करते कैमरे में कैद हुआ नाबालिग चोर का गिरोह
मैहर में सक्रिय हुए नाबालिग चोर, देर रात खोलते हैं वाहनों के पहिए, चोरी का लाइव CCTV आया सामने
जिले के अमरपाटन शहर के बीचों बीच सतना रोड में कार की बैटरी और पहिया खोलते कैमरे में कैद हुआ चोर
घर के बाहर खड़ी थी कार
रात के अंधेरे में कार से 3 युवक पहिया निकलते CCTV में कैद हुआ नाबालिग चोर
कार मालिक ने थाने में दी लिखित शिकायत

15:55 PM

Satna News: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
मझगवां थाना क्षेत्र के सेहा मोड़ के समीप आकाशीय बिजली से गिरने से 3 व्यक्ति की मौत, 4 लोग हुए घायल
सतना शहर के कृष्णनगर में पुताई का काम कर रहे 1 मजदूर की भी हुई मौत

15:32 PM

Raipur News: BJP विधायक पुरंदर मिश्रा का बड़ा बयान
कहा- सभी मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. 
मैं भी क्यों नहीं करूंगा? मैं भी कर रहा हूं प्रयास. भगवान जग्गनाथ जी जिसे चाहेंगे वो मंत्री बनेगा

15:10 PM

Chhatarpur News: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
एक पक्ष के सात लोग हुए घायल, दो की हालत गंभीर
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 
लाठी -डंडों और कुल्हाड़ी से किया हमला
पुलिस ने छह लोगों पर किया हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
सभी आरोपी पीड़ित के रिश्तेदार
गढीमलेहरा थाने के गुरसारी गांव का मामला
पीड़ितों ने आरोपी के खुलेआम घूमने का लगाया आरोप

 

15:08 PM

Digvijay singh: पेपर लीक को लेकर नए कानून पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान
दिग्विजय सिंह ने कहा -पिछले लोकसभा-राज्यसभा स्तर पर यह बिल पास हो चुका है 
4 महीने पहले राष्ट्रपति ने स्वीकृति दे दी थी
4 महीने तक सरकार किसका इंतजार कर रही थी
पहले इसको लेकर नियम क्यों नहीं बनाएं
जहां-जहां बीजेपी की सरकार है पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही हैं
व्यापम से नीट तक एक जैसी स्ट्रैटेजी है
या तो पेपर लीक होगा या तो पेड़ सॉल्वर बैठाएं जाएंगे
या एक ही सेंटर पर इंजन बोगी सिस्टम से नकल कराया जाता है
1563 लोगों को ग्रेस मार्क क्यों दिए गए हैं
NTA ने तथ्यों को छिपाने का शुरू से प्रयास किया है
180 सेंटर पर CCTV कैमरे नही थे,जहां पेपर रखे गए वहां पुलिस की सुरक्षा नहीं थी
हजारों करोड़ का खेल है,एक एक प्रश्न पत्र का 30 लाख -40 लाख लिया जा रहा है
व्यापम की जांच सही होती तो यह नहीं होता
डबल इंजन सरकार की इसमें साजिश है
2004 से 24 तक अपने लोगों को, अयोग्य लोगों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाने का खेल चल रहा है

13:55 PM

Narmadapuram News: जगदीश मंदिर में मनाया गया ज्येष्ठ पूर्णिमा का उत्सव
-नर्मदापुरम के जगदीश मंदिर में मनाया गया ज्येष्ठ पूर्णिमा का उत्सव 
-भगवान जगन्नाथ को कराया गया महास्नान
-100 लीटर पंचामृत से स्नान के बाद कराया गया सहस्त्रधारा स्नान 
-श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 

13:15 PM

Singrauli News: सिंगरौली जिले में सीएम के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां
-सिंगरौली में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन
-सिंगरौली जिले में सीएम के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां
-कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कचनी में धड़ले से बिक रहा खुले में मांस
-कचनी चौराहे पर खुले में मुर्गियां काट कर बिक रहा मांस
-सिंगरौलो जिला प्रशासन और नगर निगम सीएम के निर्देशों का नहीं कर रहा पालन
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने के कई बार दे चुके निर्देश

 

12:56 PM

Panna News:जगत के पालनहार भगवान जगन्नाथ हुए बीमार
-जगत के पालनहार भगवान जगन्नाथ हुए बीमार
-लू लगने से भगवान जगन्नाथ स्वामी हुए बीमार अगले 15 दिन तक मंदिर में कपाट रहेंगे बंद
-जड़ी बूटी और धूप कपूर की आरती से होगा भगवान का उपचार
-ऐतिहासिक भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में आज घट हजार छिद्र वाले घड़े से हुआ भगवान का स्नान
-रियासतकाल से सदियों से चली आ रही परंपरा

 

12:21 PM

Delhi News:
 

11:34 AM

Balodabazar News: बिजली की चपेट में आने से बिजली कर्मचारी हुई मौत
-बिजली की चपेट में आने से बिजली कर्मचारी हुई मौत
-रिपेयरिंग कार्य करते समय हुआ बड़ा हादसा
-10 लाख की मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण CHC हॉस्पिटल कसडोल में कर रहे प्रदर्शन

 

11:05 AM

पानी की समस्या को लेकर बोली जल मंत्री  आतिशी

10:41 AM

Jashpur News: दो पक्षों में मारपीट 
साइड देने के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट. 
सड़क पर काफी देर तक चलती रही मारपीट. 
मारपीट का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल. 
मामले की जांच में जुटी पुलिस. 
कुनकुरी थाने का मामला. 

10:09 AM

Tamil Nadu News: तमिलनाडु में शराब त्रासदी
कल्लाकुरिची शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई.
कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की है. 

09:25 AM

Gariaband News: पुलिस को मिली कामयाबी
गरियाबंद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता. 
70 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार. 
जब्त की गई गांजे की कीमत लगभग 7 लाख रूपए. 
ओडिशा बार्डर पर हुई कार्रवाई. 

 

09:00 AM

दिल्ली में जलसंकट
 

08:35 AM

Raipur News
प्रदेश में अगले दो दिनों तक होगी बरसात. 
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश. 
वज्रपात और गरज चमक के साथ कुछ हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान. 
राजधानी रायपुर में भी बारिश का अलर्ट. 

08:05 AM

Bhopal News
अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म.
कुल 17 कैंडिडेट ने 26 नॉमिनेशन फॉर्म भरे.
बीजेपी से कमलेश शाह लड़ेंगे चुनाव.
धीरन शाह इनवती कांग्रेस के ऑफिशियल कैंडिडेट.
कांग्रेस के 2 डमी कैंडिडेट ने भी किया नामांकन.

 

07:38 AM

Jashpur News
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दंपति घायल. 
जंगल में साल का पत्ता तोड़ने के दौरान दोनों के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली. 
पत्थलगांव सिविल अस्पताल में दोनों का उपचार जारी. 
बागबहार थानाक्षेत्र के कुकरगांव की घटना. 

 

07:20 AM

Bhopal News
दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश के पाण्ढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में पहुंचा.
भोपाल,इंदौर ,जबलपुर में अगले 48 घण्टे में मॉनसून पहुंचने के आसार.
ग्वालियर -चंबल में सबसे देरी से पहुंचेगा मानसून.
प्रदेश भर में जारी रहेगी प्री मॉनसून एक्टिविटी.
शाजापुर, राजगढ़ में हो सकती है तेज बारिश.
भोपाल,जबलपुर,इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज -चमक बारिश और आंधी के रहेंगे आसार.

06:55 AM

Raipur News: 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज राजभवन जाने का कार्यक्रम. 
सुबह 11 से 11:30 बजे का समय राजभवन में आरक्षित.
राज्यपाल विश्वभूषन हरिचंदन से होगी मुख्यमंत्री की मुलाकात. 
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद इस मुलाकात को माना जा रहा है अहम.

06:40 AM

Bhopal News: सीएम करेंगे बैठक
मेट्रो की रफ्तार पर मोहन सरकार का फोकस.
मेट्रो को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे आज बड़ी बैठक.
सीएम हाउस के समत्व भवन में होगी बैठक.
भोपाल, इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे सीएम.
दोपहर 1:30 बजे वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक में भाग लेंगे मुख्यमंत्री.

 

Trending news