MP News Live Update: भोपाल में फीस एक्ट का पालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई, यूनिफाइड कमांड की बैठक कल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2309833

MP News Live Update: भोपाल में फीस एक्ट का पालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई, यूनिफाइड कमांड की बैठक कल

MP News Live Update 27 June 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ 27 जून 2024, गुरुवार को देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: भोपाल में फीस एक्ट का पालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई, यूनिफाइड कमांड की बैठक कल
LIVE Blog

MP News Live Update 27 June 2024: आज 27 जून 2024 तारीख और गुरुवार का दिन है. आज CM मोहन यादव बैक टू बैक बैठकें ली. सीएम मोहन ने MP के सीएए के पहले तीन आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की. इसके अलावा सबकी नजर भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल पर भी रहेगी. इन सबके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

27 June 2024
22:32 PM

Raipur News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा में हार की समीक्षा
-छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा में हार की समीक्षा
-वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी करेंगे समीक्षा
-रायपुर पहुंचे हरीश चौधरी
-बंगलुरु की फ्लाइट से पहुंचे रायपुर
-कल 11.55 को पहुंचेंगे वीरप्पा मोइली
-कांग्रेस की फेक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य हैं दोनों हार की करेंगे समीक्षा

 

21:55 PM

Raipur News: कोयला घोटाला मामला
-कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपी हेमंत और चंद्रप्रकाश जायसवाल की पुलिस रिमांड बढ़ी
-कोर्ट ने 1 जुलाई तक बढ़ाई रिमांड
-EOW करेगी जायसवाल बंधुओ से पूछताछ

 

 

21:25 PM

Jabalpur News: जबलपुर में ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल
-पहली बारिश में घरों में भरा पानी,मंत्री को उतरना पड़ा
-जबलपुर शहर पहली बारिश में पानी-पानी
-सड़के तालाब में तब्दील
-लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बरसते पानी में गढ़ा वार्ड की चंदननगर कॉलोनी के जलभराव वाले क्षेत्रों दौरा किया

 

21:15 PM

Panna News: बिजली गिरने से एक युवक की मौत
-नगर के धर्मसागर तालाब के पास बिजली गिरी 
-बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर मौत एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
-मृतक की शिनाख्त की जा रही है

 

20:35 PM

MP News: भोपाल में शिक्षा व्यवस्था पर कलेक्टर की पैनी नज
-कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भोपाल के 04 अशासकीय स्कूलों पर फीस अधिनियम 2017 का पालन न करने के कारण कड़ी कार्रवाई की
 -4 स्कूलों ने फीस अधिनियम 2017 के नियमों का उल्लंघन किया है
-इन स्कूलों पर धारा 9 (9) के तहत जुर्माना ठोका गया

 

20:00 PM

Raipur News: यूनिफाइड कमांड की बैठक कल
-यूनिफाइड कमांड की बैठक कल
-सुबह 10 बजे से न्यू सर्किट हाउस में होगी बैठक
-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बैठक में होंगे शामिल
-नक्सल मोर्चे पर बनेगी आगामी रणनीति
-बैठक के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 02:55 बजे जाएंगे दिल्ली. रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. 
-पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुख्यमंत्री की मुलाकात संभव

 

19:30 PM

Dhar News: भोजशाला में ASI का वैज्ञानिक सर्वे आज पूरा हुआ 
-इंदौर हाई कोर्ट के निर्देश पर बीते 22 मार्च से धार की भोजशाला में ASI का वैज्ञानिक सर्वे आज पूरा हुआ 
-आज टीम ने 98 वें दिन का सर्वे किया अब कल से भोजशाला में केवल कागजी कार्रवाई की जाएगी 
-अब भोजशाला में खुदाई नहीं होंगी 
-बता दें कि ASI कों 2 मार्च कों रिपोर्ट इंदौर हाई कोर्ट में प्रस्तुत करना है जिस पर 4 जुलाई को सुनवाई होगी

 

19:02 PM

 BJP Meeting: बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक 
-प्रधानमंत्री आवास पर बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महासचिव बी एल संतोष मौजूद. बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा संभव.कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर चर्चा संभव जे पी नड्डा का विस्तारित कार्यकाल इस महीने के अंत में हो रहा है समाप्त

 

18:44 PM

Seoni News: गौवंश हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा
-गौवंश हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा
-अब तक 22 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
-मामले में और भी आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस
-एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

 

18:26 PM

MP News: मैहर के शार्प शूटर हेमंत शुक्ला को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया. उसने नागपुर में एक फोटोग्राफर की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड से संबंध के शक में की थी.

 

17:02 PM

MP News: सैम पित्रोदा की कांग्रेस में वापसी पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर कसा तंज. सीएम मोहन ने कहा कि सैम पित्रोदा को कांग्रेस बाहर कर माफी मांगे. सीएम ने कहा कि सच्चे अर्थों में कांग्रेस का चरित्र दोनों है दो मुंहा है. सैम पित्रोदा की कांग्रेस की वापसी बताती है कि कांग्रेस का दो मुंहा चरित्र है.

16:15 PM

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सीएए के तीन पहले आवेदकों को नागरिकता दी. दो पाकिस्तानी और एक बांग्लादेशी को भारतीय नागरिकता दी.

14:58 PM

Niwari News:
-निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.
-दो गंभीर रूप से घायल हो गए. 
-घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

 

14:33 PM

Gwalior News: ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक से मारपीट का 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
30 अप्रैल को अचलेश्वर मन्दिर के पास चेकिंग के दौरान हुआ था विवाद
इनामी बदमाश सहित दो बदमाश अवैध जहरीली शराब की तस्करी करते किया गिरफ्तार
सट्टेबाज महिला का इनामी बेटा रौनक बाथम के साथ अमन शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस किया मौका-मुआयना

 

13:54 PM

Barwani News: खाद के लिए किसान परेशान
बड़वानी-सेंधवा में खाद के लिए किसान परेशान
भंडारण केंद्र पर नहीं हो पा रही आपूर्ति
2 से 3 दिन तक नंबर लगाने के बाद नाममात्र मिल रही है खाद

13:37 PM

Jabalpur News: जबलपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा
जबलपुर एयरपोर्ट पर हादसा 
भारी बारिश से पार्किंग प्रवेश केनपी की छत कार पर गिरी
कार के उड़े परखच्चे
गनीमत रही कि कोई कार में मौजूद नहीं था

13:28 PM

Indore News: इंदौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 

इंदौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है. मोनू नामक आरोपी के घर से 11 लाख रुपए की महंगी शराब बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी हरियाणा से पैक कराकर पार्सल के जरिए शराब मंगाता था और फिर से उसे महंगी कीमत में इंदौर में बेचता था. उसके घर से 300 से ज्यादा महंगी शराब की बोतले मिली हैं. आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है. 

12:31 PM

Dantewara IED Blast: बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार में नक्सलियों की IED की चपेट में आया ग्रामीण
ग्रामीण का नाम झुरू राम बताया जा रहा 
बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे नक्सलियों की आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण
आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण के दोनों पैर बुरी तरह से हुए जख्मी
गांव में कोई सुविधा ना होने की वजह से ग्रामीणों ने आज बारसूर अस्पताल पहुंचाया
बारसूर अस्पताल से घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा किया गया रेफर
बारसूर थाना क्षेत्र की घटना

12:19 PM

Bhopal News: नर्सिंग फर्जीवाड़ा पर बड़ा अपडेट
90 को नोटिस जारी किए, 50 ने दिए जवाब वह भी संतोषजनक नहीं
50 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ विभागीय जांच सस्पेंड करने की तैयारी
नर्सिंग कॉलेज की मान्यता में हुए फर्जीवाड़े के बाद निरीक्षण में शामिल 50 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
66 कॉलेज को मान्यता देने की अनुशंसा करने वाले इन अफसरों के निलंबन की तैयारी
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार एक साथ इतने लोगों की विभागीय जांच होगी
अपात्र कॉलेज का निरीक्षण करने वाले 111 में से 90 डॉक्टर/नर्सिंग स्टाफ को नोटिस जारी किया गया
इनमें से 50 ही जवाब दे पाए 
इन जवाबों से विभाग संतुष्ट नहीं है
इसके चलते उनके खिलाफ विभागीय जांच का फैसला लिया गया

12:17 PM

Bhopal News: नर्सिंग फर्जीवाड़े को लेकर सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले नर्सिंग फर्जीवाड़े पर चर्चा करने के लिए हम स्थगन प्रस्ताव ले आएंगे
देश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए
इस पर नीतिगत फैसला होना चाहिए
नियम कानून सरकार बनाती है भुगते बच्चे क्यों
नेता प्रतिपक्ष का आरोप- मंत्री विश्वास सारंग नर्सिंग फर्जीवाड़े के सरगना
मंत्री विश्वास सारंग पर कार्रवाई होनी चाहिए
विश्वास सारंग के अघोषित ओएसडी महेंद्र गुप्ता के माध्यम से 20 हजार पर सीट लिए गए
सदन में यह बात जवाबदारी से उठाएंगे

 

11:17 AM

Raipur News: जनदर्शन को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
कहा- मुख्यमंत्री से आम जनता अपनी समस्या लेकर मिल रही है
लोगों की समस्या का समाधान होगा
यूनिफाइड कमांड की बैठक कल, बैठक पर भी बोले डिप्टी सीएम शर्मा
कई विषयों पर चर्चा और निर्णय है
यह बैठक बहुत प्रभाव पूर्ण बैठक होगी 
बैठक में 1 साल की कार्य योजना पर चर्चा होगी 
यूनिफाइड कमांड निर्णय विकास के लिए अच्छा होगा
गौ तस्करी पर बजरंग दल के प्रदर्शन पर कहा- गौ तस्करों के ऊपर कार्रवाई होनी ही चाहिए

10:46 AM

Mahasamund News: शहर में लगे मीना बाजार में युवक की पिटाई
नशे में धुत युवक गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर हुआ फरार
कोतवाली इलाके के दादावाड़ा में लगे मीना बाजार की घटना
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया

10:44 AM

Chhatarpur News: तालाब खुदाई के दौरान मिली प्राचीन तोप
छतरपुर जिले की विश्व पर्यटक नगरी खजुराहो के पास खर्रोही गांव में तालाब गहरीकरण के दौरान प्राचीन तोप मिली 
रतन सागर तालाब में बीते कुछ दिनों से JCB के जरिए गहरीकरण का कार्य जारी 
इस दौरान खुदाई करते समय राजा-महाराजाओं के जमाने का एक पुरानी तोप मिली
इसका वजन करीब 40kg होने का अनुमान लगाया जा रहा है 
खुदाई में अन्य वस्तु भी निकलने की संभावना है 
अभी तक मौके पर पुरात्व विभाग का कोई अमला नहीं पहुंचा
सूचना पर पुलिस उस तोप को थाने ले गई

10:35 AM

Morena News: पहली बारिश ने खोली मुरैना नगर निगम की पोल
पूरा शहर हुआ जलमग्न
जल भराव के कारण आम जनता हुई परेशान
बरसात के पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पूरा शहर बना तालाब
शहर का सीवरेज सिस्टम हुआ पूरी तरह से फेल
जगह-जगह गलियों एवं बीच बाजार में पानी भरने से लोगों को आने-जाने में हो रही दिक्कत
मुरैना शहर में जल भराव होने से कई बाइक सवार नालों में गिरे
चार पहिया वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त

10:13 AM

Raipur News: मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन आज
जनदर्शन में शामिल होने भारी संख्या में पहुंचे लोग
सीएम हाउस के बाहर लगी लंबी कतारें

09:51 AM

Amarwara By Polls: नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस के डमी प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस
अमरवाड़ा उपचुनाव में दो अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया
कांग्रेस नेता नवीन मरकाम और जतन उईके ने नाम लिया वापस
इंदौर अक्षय कांति बम के घटनाक्रम से बचने के लिए कांग्रेस ने बनाई थी रणनीति
कांग्रेस के ऑफिशियल कैंडिडेट धीरेन शाह के अलावा दो और नेताओं से भरवाए थे नामांकन
अमरवाड़ा उपचुनाव में अब रहेंगे 9 प्रत्याशी
नाम वापसी के आखिरी दिन 7 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
अमरवाड़ा में देखने को मिलेगा त्रिकोणीय मुकाबला
बीजेपी, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र के बीच देखने को मिलेगा मुकाबला

09:50 AM

Raipur News: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज आएंगे छत्तीसगढ़
दोपहर 2.25 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे
दोपहर 3 बजे रायपुर से अम्बिकापुर  होंगे रवाना
अम्बिकापुर में इंदिरा सिंह (बेबी राज) को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
शाम 5.20 बजे अम्बिकापुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे
सचिन पायलट रायपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे

08:43 AM

Bhopal News: प्रदेश नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत प्रथम तीन आवेदकों को मुख्यमंत्री देंगे प्रमाण पत्र
प्रथम तीन आवेदकों को भारतीय नागरिकता का मिलेगा प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री मोहन यादव देंगे भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र
सभी को मंत्रालय में दोपहर 12:30 बजे सौंपे जाएंगे नागरिकता का प्रमाणपत्र

08:42 AM

Chhattisgarh News: आज से शुरू होगा जनदर्शन कार्यक्रम
CM विष्णु देव साय ने की पोस्ट
लिखा-  प्रदेश के जनता-जनार्दन की समस्याओं के निराकरण के लिए आज से 'जनदर्शन' कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहा हूं.

08:25 AM

MP Assembly Monsoon Session
विधानसभा सत्र में गूंजेगा नर्सिंग घोटाले का मुद्दा
नर्सिंग घोटाले पर सरकार को घेरने का स्थगन प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
30 जून को बुलाई विधायक दल की बैठक
1 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र
नर्सिंग घोटाले से संबंधित भी कई महत्वपूर्ण प्रश्न कांग्रेस विधायकों ने लगाए
विधायकों के क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेज और जल जीवन मिशन की रिपोर्ट तैयार करने के दिए थे निर्देश
बजट सत्र के पहले दिन 1 जुलाई को कांग्रेस नर्सिंग के मुद्दे पर करेगी विरोध प्रदर्शन
पूरे प्रदेश में किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

08:04 AM

MP Weather Report: आज पूरे मध्य प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून
ग्वालियर-चंबल संभाग में भी मानसून की एंट्री संभव
एमपी में कई सिस्टम हुए एक्टिव
पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण तंत्र और ट्रफ लाइन की वजह से आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति
मालवा और निमाड़ संभाग में झमाझम बारिश जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा , खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों में बारिश की संभावना
पिछले साल के मुकाबले जून महीने में सबसे ज्यादा बारिश के साथ-साथ तापमान भी रहा

08:01 AM

MP News: आज MP के SC ,ST और OBC वर्ग के छात्रों की मिलने वाली छात्रवृत्ति की समीक्षा करेंगे CM
मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे स्कॉलरशिप वितरण की समीक्षा
स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले पात्र छात्रों को दी जाती है स्कॉलरशिप
स्कूल शिक्षा विभाग करेगा समन्वय
स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर समीक्षा में रहेंगे मौजूद

07:30 AM

Raipur News: मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन
सीएम साय करेंगे आमजनों से मुलाकात
सीएम निवास में साप्ताहिक जनदर्शन का होगा आयोजन
आज से हर गुरुवार जनदर्शन का होगा कार्यक्रम
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आम जनों से करेंगे मुलाकात
आम जनता की समस्याओं का करेंगे निराकरण
निराकरण के लिए अधिकारियों को जारी करेंगे दिशा-निर्देश

07:12 AM

Narayanpur News: BJP नेता रतन दुबे की हत्या मामले पर NIA ने मारा कई जगहों पर छापा
नारायणपुर जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कौशलनार साफ्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने BJP नेता रतन दुबे की निर्मम हत्या की थी 
इस मामले की जांच NIA  द्वारा की जा रही है 
NIA की टीम ने कल सुबह 4:00 बजे से ताबड़तोड़ 12 जगहों कौशलनार , तोयनार, बडेंगहोल, धौड़ाई, कोंगेरा पर छापा मारा 
इस दौरान टीम को कई मोबाइल , एक टैबलेट , नक्सली बैनर साहित्य सहित 990000 कैश की राशि बरामद हुई 

07:06 AM

Bhopal News: भोपाल में बिजली कटौती का खेल नॉन स्टॉप जारी
भोपाल के 25 इलाकों में आज कई घंटो तक बिजली गुल रहेगी
4 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी
इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी, जिसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक इंद्रलोक नगर, प्रकाश नगर, भेल नगर, राज स्मार्ट फेस-3 एवं आसपास के इलाके 
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक ऋषिपुरम्, दीप नगर, अजय हाइट्स, स्टॉर एवेन्यू एवं आसपास के क्षेत्र
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक अमृतपुरी, गोपाल नगर, नागार्जुन, सुरभि लाइफ, निर्मल नगर, राधिका कुंज एवं आसपास
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कमला पार्क एरिया, गिन्नौरी रोड, सीआई हाइट्स, विनीतकुंज ए सेक्टर, आइना बंगला, अरिहंत अस्पताल एवं आसपास के इलाके

06:47 AM

Rajya Sabha Assembly Session: आज से शुरू होगा राज्यसभा का 264वां सत्र  
यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा

06:35 AM

Ind Vs Eng T20 WC: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज
वेस्टइंडीज के गयाना में खेला जाएगा मैच

 

06:29 AM

Bhopal News: आज बैक टू बैक बैठकें लेंगे CM मोहन यादव
मंत्रालय में होंगी 4 बड़ी बैठकें
दोपहर 3:30 बजे भोपाल में वृक्षारोपण की तैयारी बैठक
शाम 4 बजे जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
शाम 5 बजे परिवहन विभाग की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री
इसके बाद नर्मदा नियंत्रण मंडल की होगी बैठक
सभी बैठकें मंत्रालय में आयोजित होंगी

Trending news