MP News Live Update: नारायणपुर में मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सली, मंडला में गौतस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2293390

MP News Live Update: नारायणपुर में मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सली, मंडला में गौतस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन

MP News Live Update 15 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: नारायणपुर में मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सली, मंडला में गौतस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन
LIVE Blog

MP News Live Update 15 June 2024: आज 15 जून दिन शनिवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

15 June 2024
22:00 PM

Gariaband News: गरियाबंद जिले में तंत्र विद्या सिद्धी के लिए अविवाहिता युवती के शव खोद दोनों हाथ व खोपड़ी का अवशेष निकालने का सनसनी खेज मामला सामने आया है.

21:27 PM

Chhatarpur News: फिल्म अभिनेता संजय दत्त छतरपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन किए. मुंबई से अभिनेता संजय दत्त हवाई जहाज से निकले थे. जिसके बाद वे शाम को खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे.

21:02 PM

MP News: CM डॉ मोहन यादव ने किया मध्य प्रदेश लीग का शुभारंभ. शंकरपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का किया नामकरण. स्वर्गीय माधव राज सिंधिया के नाम से अब जाना जाएगा ग्वालियर का शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम.

 

20:30 PM

Mandla News: मंडला में कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता और मंडला नगर पालिका के वर्तमान उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा के घर में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है

20:00 PM

CG News: छत्तीसगढ़ में साहू समाज ने सरकार को चेतावनी दी है कि कोमल साहू मामले में 10 दिन में अगर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो बड़ा आंदोलन होगा.

 

19:38 PM

Bhind News: पोते द्वारा दस दिन पहले लड़की भागा कर ले जाने के शक में लाठियां से पीट-पीटकर वृद्ध दादा की हत्या.चार आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार.

 

19:25 PM

Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में भैरवगढ़ खुली जेल कॉलोनी का लोकार्पण किया. खुली जेल की क्षमता 20 कैदियों की होगी और इसकी लागत 3.25 करोड़ रुपये से अधिक होगी.

 

18:55 PM

Raipur News: CM की समीक्षा बैठक जारी
सुशासन और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठकों का दौर जारी
PHE के कार्यों की हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बरसात में स्वच्छ पेयजल के लिए पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए
भू-जल में समस्या वाले गांवों में पेयजल के लिए 71 मल्टी-विलेज योजनाओं का काम प्रारंभ
जल जीवन मिशन के तहत गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था के सुचारू संचालन-संधारण के लिए जल्द बनेगी नीति
मुख्यमंत्री ने पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए पीएचई विभाग के टोल-फ्री नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा
जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 39.14 लाख घरों में पहुंच रहा है नल का पानी, लक्ष्य का 78 प्रतिशत काम पूर्ण

18:33 PM

Harda News: हरदा के खेड़ा गांव में बड़ा हादसा टला 
नर्मदा नदी से अवैध खनन का कारोबार जोर-शोर से जारी
नर्मदा नदी से ट्रैक्टर ट्रॉली रेत लेकर हरदा की ओर जा रहा था 
इसी दौरान खेड़ा गांव के पास में पहाड़ी पर ट्रैक्टर ओवरलोड होने के चलते पलट गया 
दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है 

 

17:28 PM

Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबल को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सली
मुठभेड़ में एक STF जवान शहीद
12 जून से नारायणपुर के अबुझमाड़ में लांच किया गया था ऑपरेशन
कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़
संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी , BSF 135 वीं वाहिनी का बल है शामिल

17:10 PM

Jashpur News: विवाहित महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जान से मारने की धमकी देकर कई महीनों तक आरोपी करता रहा दुष्कर्म
अपने पति के साथ थाने जाकर पीड़िता ने की शिकायत
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फरसाबहार थाना क्षेत्र का मामला

 

16:58 PM

Ujjain News: CM मोहन यादव ने किया पुलिस इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ 
MP के 10 कॉफी हाउस में उज्जैन का भी जुड़ा नाम 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा- उज्जैन को मिलेगा विभिन्न व्यंजनों का स्वाद

 

16:44 PM

Raipur News: केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली से रायपुर पहुंचे तोखन साहू
कहा-मेहनत करूंगा, मिलजुल कर काम करूंगा, केंद्र और राज्य सबको लेकर चलूंगा

16:24 PM

Bhopal News: पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को लेकर भाजपा ने बनाई समिति
पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाओं पर बीजेपी राष्ट्रीय संगठन ने चार सदस्यीय कमेटी का किया गठन
बिप्लव कुमार देव सांसद,रविशंकर प्रसाद सांसद,बृजलाल सांसद शामिल
एमपी से राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार को कमेटी में किया गया शामिल
पश्चिम बंगाल का दौरा कर घटनाओं की रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी समिति

16:22 PM

Nayaranpur Naxal Attack: 
बस्तर आईजी सुंदरराज पी नारायणपुर में हुई मुठभेड़ को लेकर शाम 5 बजे करेंगे मीडिया से बातचीत

 

16:21 PM

Bilaspur News: जिले में अवैध रेत खनन धड़ल्ले से जारी
मस्तूरी जनपद के ग्राम भिलौनी में शिवनाथ नदी में रेत माफिया सक्रिय
नदी में पोकलेन,JCB उतारकर अवैध खनन कर हाइवा, ट्रैक्टर से किया जा रहा है परिवहन
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी नहीं रुक रहा प्रदेश में अवैध उत्खनन
NGT ने भी 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों में खनन पर लगाई है रोक
खनिज विभाग पर उठ रहे सवाल

15:40 PM

Mandla News: गौवंश के मामले में करीब 12 लोगों के खिलाफ FIR 
एसपी रजत सकलेचा ने स्वयं के नेतृत्व में गौवंश ओर गौमांस के तस्करों के खिलाफ देर रात की बड़ी कार्रवाई
तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी 
नैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसवाही में पुलिस की दबिश 
गौ मांस की तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा
कार्रवाई के दौरान दो ट्रक भर के गौवंश बरामद हुआ
बड़ी तादाद में गौ मांस और हड्डियां हुई बरामद 

15:18 PM

Bhopal News: राजधानी में फिर पशु क्रूरता
कुत्ते को रॉड से पीटा
आंगन में रोज बैठता था कुत्ता इसलिए युवक ने की पिटाई
घटना का वीडियो आया सामने
शिकायत के बाद FIR दर्ज
भोपाल के पिपलानी इलाके का मामला

 

14:41 PM

नारायणपुर मुठभेड़ को लेकर सीएम साय ने किया ट्वीट
 

13:25 PM

Bhopal News
एमपी में नाबालिगों से बनवाई जा रही शराब, बाल संरक्षण आयोग की बड़ी कार्रवाई. 
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम छापामार कार्रवाई. 
छापामार कार्रवाई के दौरान 59 नाबालिग शराब बनाते मिले.
रायसेन सेहतगंज सोम डिसलरी में कराई जा रही थी बाल मजदूरी.
नोबल प्राईज विजेता कैलाश सत्यार्थी की बचपन बचाओ आंदोलन की शिकायत पर NCPCR के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की टीम की कार्रवाई

 

13:24 PM

Bilaspur News
अज्ञात बदमाशों ने वकील से की लूटपाट. 
जरूरी दस्तावेज और 5 हजार की लूट कर फरार हुए आरोपी. 
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.
फुटेज में अधिवक्ता की जमकर पिटाई करते भी नजर आ रहे हैं बदमाश. 
कोटा थाना क्षेत्र के शराब दुकान का मामला.
पीड़ित रवि गंधर्व ने कोटा थाने में दर्ज कराई शिकायत. 

12:55 PM

Raipur News
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर शोक.
सरगुजा राजपरिवार की इंदिरा सिंह का निधन. 
लंबे वक्त से गम्भीर बीमारी से थी पीड़ित.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर जताया दुःख.

12:33 PM

Dindori News: ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
डिंडोरी में बिजली की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
शहडोल पंडरिया स्टेट हाइवे में आवागमन बाधित.
बीते 15 दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं इलाके के ग्रामीण.
आग लगने से ट्रांसफार्मर जलकर हुआ था बर्बाद.
बिजली संकट से जूझ रहे हैं तीन दर्ज़न से अधिक गांव, पुलिस अधिकारी मौके पर हैं मौजूद

 

12:12 PM

Raipur News: समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार तीसरे दिन ले रहे हैं विभागों की समीक्षा बैठक. 
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की हो रही है समीक्षा. 
विभाग के कार्यों और दायित्वों के प्रेजेंटेशन के साथ बैठक की हुई शुरुआत.
 उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी बैठक में मौजूद. 
मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित अन्य मौजूद.

 

11:54 AM

दिल्ली लौटे PM
 

11:22 AM

Narayanpur News: नक्सली मुठभेड़ 

अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के साथ पुलिस पार्टी की मुठभेड़.
मुठभेड़ में लगभग 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर.
नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले कुतुल इलाके का मामला

10:57 AM

Balodabazar News: कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

बलौदाबाजार घटना पर राजनीति जारी. 
18 जून को प्रदेशभर में जिला स्तर पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन. 
बलौदाबाजार आगजनी की घटना और कानून-व्यवस्था के मसले पर कांग्रेस का प्रदर्शन. 
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ओर से प्रदर्शन के लिए सभी जिलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए. 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर में संभालेंगे मोर्चा, राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय को बलौदाबाजार का जिम्मा.

10:56 AM

CM ने की सफाई
 

10:40 AM

Bhopal News
भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय कुलपति के केबिन के सामने छात्र भूख हड़ताल पर बैठे. 
भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में लगे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप.
विश्वविद्यालय में परीक्षाएं नहीं होने को लेकर आक्रोशित हैं छात्र. 
परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं. 

 

09:58 AM

Gwalior News: डबल मर्डर की आशंका से सनसनी
डबल मर्डर की आशंका से मची सनसनी
आज सुबह सड़क किनारे मिले दो अज्ञात व्यक्तियों के खून से लथपथ शव
पास ही मिले खून से सने भारी भरकम पत्थर
पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका
मृतकों में शामिल है एक दिव्यांग शख्स
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
एक मृतक के पास मिला है कपड़ों से भरा बैग
मृतकों के कपड़ों की तलाशी में नहीं मिला सुराग
शीतला माता मंदिर रोड स्थित नयागांव पुलिया के पास की घटना
फ़ोरेंसिक टीम पहुँची मौके पर

 

09:00 AM

MPL को लेकर बोले महानआर्यमन

 

08:57 AM

MP Weather Update
मध्यप्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट. 
एमपी के 30 जिलों में बारिश की संभावना.
लू और आंधी चलने का भी जारी किया गया है अलर्ट. 
आसमान से बिजली गिरने की भी संभावना. 

 

08:12 AM

Sagar News
आज तीसरे दिन भी जारी रहेगी बस ऑपरेटर की हड़ताल.
प्रशासन के निर्णय से नाराज बस आपरेटर्स कर रहे हैं हड़ताल.
बसे बंद होने से यात्री हो रहें हैं परेशान. 

 

07:56 AM

Raipur News
केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आज आ रहे हैं तोखन साहू. 
दोपहर करीब 2 बजे पहुंचेंगे रायपुर एयरपोर्ट. 
भाजपा कार्यकर्ता-नेता करेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन का भव्य स्वागत. 
बिलासपुर क्षेत्र से सांसद हैं तोखन साहू.

07:55 AM

Kanker News: जुआरी गिरफ्तार
कांकेर में तीन जुआरी गिरफ्तार.
अस्तरा के जंगल में खेल रहे थे जुआ.
दस हजार से ज्यादा रुपए बरामद
कोरर थानाक्षेत्र का मामला

 

06:57 AM

दिल्ली में पानी का संकट
 

06:36 AM

Raipur News: सीएम करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विभागीय समीक्षा बैठक का तीसरा दिन आज. 
मुख्यमंत्री आज गृहमंत्री विजय शर्मा से जुड़े विभागों की करेंगे समीक्षा. 
राज्य की कानून-व्यवस्था की जानेंगे हालात, देंगे जरूरी निर्देश. 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 जून से लगातार कर रहें हैं अलग-अलग विभागों की समीक्षा. 
इससे पहले कृषि और स्वास्थ्य मंत्री से जुड़े विभागों की हो चुकी है समीक्षा.

 

06:35 AM

CM Mohan Yadav
आज सीएम मोहन यादव उज्जैन और ग्वालियर को देंगे विकास कार्यो की सौगात.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सुबह 8: 45 बजे उज्जैन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पुलिस लाइन के तालाब के गहरीकरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शिप्रा परिक्रमा यात्रा के सहभागिता रामघाट उज्जैन जाएंगे और क्षिप्रा परिक्रमा के साथ-साथ शिप्रा संवर्धन को लेकर करेंगे काम.
 भेरूगढ़ उज्जैन स्थित खुली जेल का लोकार्पण कार्यक्रम.
 शाम 4:30 मुख्यमंत्री बजे ग्वालियर पहुंचेंगे ग्वालियर में सागरताल पर जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होंगे इस दौरान ग्वालियर को विकास की बड़ी सौगात देंगे.
मुख्यमंत्री 5:30 बजे न्यू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शकरपुर ग्वालियर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ MPL की शुरुआत करेंगे.

Trending news