MP News Highlights: हादसे का शिकार हुई श्रद्धालुओं की बस, भाजपा नेता को मारने वाला शूटर गिरफ्तार, देखें दिनभर की बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2057275

MP News Highlights: हादसे का शिकार हुई श्रद्धालुओं की बस, भाजपा नेता को मारने वाला शूटर गिरफ्तार, देखें दिनभर की बड़ी खबरें

Live MP News Today 13 january 2024:  MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 10 जनवरी को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग- 

MP News Highlights: हादसे का शिकार हुई श्रद्धालुओं की बस, भाजपा नेता को मारने वाला शूटर गिरफ्तार, देखें दिनभर की बड़ी खबरें
LIVE Blog

Live MP News Today 13 january 2024:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

13 January 2024
22:11 PM

एमपी के श्रद्धालुओं की बस रामेश्वरम में हादसे का शिकार

- बस में मध्यप्रदेश के 21 यात्री सवार थे...
- दुर्घटना में मध्यप्रदेश के उज्जैन और धार जिले की एक-एक महिला की मृत्यु, 19 यात्री घायल
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया...
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव के‍ निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर और सीएसपी को उज्जैन से मदुरै भेजा गया...
- मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए...
- घायलों का रामेश्वरम और मदुरै के अस्पताल में इलाज चल रहा है...
- उज्जैन कलेक्टर और पुलिस प्रशासन को दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं..
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन कलेक्टर और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर संपर्क में...

21:48 PM

भाजपा नेता को गोली मारने वाला शूटर गिरफ्तार

- कांकेर के पखांजूर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली मारने वाला शूटर विकास तालुकदार गिरफ्तार....
- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से हुआ गिरफ्तार....
- हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद....
- हत्याकांड के 11 आरोपी पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार...
- कांकेर पुलिस कल करेगी मामले का खुलासा..

21:22 PM

भाजपा सांसद ने कहा- सनातन का विरोध करने वालों से देश कोई उम्मीद नहीं करता

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि मोदी की आंधी से सबको डर लग रहा है. इसीलिए कोई भी इंडिया गठबंधन का मुखिया बनना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि मुट्ठीभर लोगों को खुश करने के लिए ही कांग्रेस ने राम मंदिर समारोह में नहीं जाने का निर्णय लिया है. इससे अब कांग्रेस का वास्तविक चरित्र और चेहरा सामने आ गया है. सनातन का विरोध करने वालों से देश कोई उम्मीद नहीं रखता.

21:03 PM

चायना डोर की चपेट मे आया बुजुर्ग

धार के नजदीक दिगठान मे 65 वर्षीय बुजुर्ग चाइना डोर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी जान खतरे में पड़ गई. वहीं साढ़े चार साल के मासूम के चेहरे पर कट लगने से 10 टांके लगाकर उसका जीवन बचाया. दोनों ही घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. बुजुर्ग को गर्दन से कान तक 20 टांके लगाए गए. इसमें डाक्टरों द्वारा बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इधर, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सावधानी रखना होगी. 

20:37 PM

हिन्दू संगठनों का धरना खत्म

एमपी के दमोह में लव जिहाद को लेकर चल रहे विवाद के बाद आज दिन भर सड़कों पर हुए हंगामे के बाद देर शाम हिंदूवादी संगठनों का धरना और हिन्दू वादी नेता उपदेश राणा का अनशन खत्म हो गया है. दमोह के अम्बेडकर चौक पर अनशन पर बैठे राणा ने पुलिस और प्रशासनिक कार्यवाही के बाद अपना अनशन खत्म किया है.

20:12 PM

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ली शहडोल की संभागीय समीक्षा बैठक 

- बैठक में शहडोल संभाग के पुलिस व्यवस्था को लेकर संतुष्ट दिखे 
- सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर शहडोल पुलिस की प्रशंसा की
- सीएम ने कहा- समय-समय पर जेल का भ्रमण करें 
- बालक एवं बालिका छात्रावासों का भी कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारी भ्रमण करें
 

19:44 PM

अयोध्या के लिए पैदल निकले ये रामभक्त
-जबलपुर के सिहोरा के निवासी राजवीर पटेल पैदल की अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं
-अयोध्या में बने भव्य मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हो होगी
-हर शख्स इस धार्मिक अनुष्ठान में अपनी आहुति देना चाहता है

19:08 PM

 नर्मदापुरम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह
-अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आते नर्मदापुरम जिले में भी लोगों ने तैयारियां तेज कर दी है
 -नर्मदापुरम में भी रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह 5 दिनों तक मनाया जाएगा

19:06 PM

उमरिया पीटीएस का जवान निकला नशे में धुत
-उमरिया पीटीएस का जवान निकला नशे में धुत 
-युवक संदिग्ध हालत में सीएम की सुरक्षा में था 
-तैनात शहडोल पुलिस ने कहा मानसिक रूप से कमजोर है युवक

18:10 PM

 कल कई कार्यक्रम में शामिल होंगे CM मोहन यादव
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देर रात 10 बजे उज्जैन पहुचेंगे 
-रविवार को शहर के कई अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे
-मुख्यमंत्री सुबह 06 बजे "राहगीरी आनंदोत्सव" का शुभारंभ करेंगे

 

18:09 PM

शिवपुरी में चलती ट्रक मे लगी आग
-चीनी मिट्टी के सामान से भरे ट्रक में लगी आग
-ट्रक धू धू कर जल रहा है, पुलिस मौके पर
-सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में एबी रोड का मामला

18:08 PM

प्रधानमंत्री करेंगे छात्रों से परीक्षा पर चर्चा
-बिलासपुर में वार्षिक परीक्षा में स्ट्रेस कम करने प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा करेंगे
-इसके लिए जिले स्तर पर तैयाररिया चल रही हैं
-प्रत्येक जिले में डी ईओ और कलेक्टर को जिम्मेदारी सौंप गई है

 

17:15 PM

दमोह में लव जिहाद को लेकर बवाल
-दमोह में लव जिहाद को लेकर बवाल
-हिंदूवादी नेता उपदेश राणा दमोह में धरने पर बैठे
-लव जिहाद को लेकर शासन प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे है

16:58 PM

गांजे की तस्करी करते दो गिरफ्तार
-महासमुंद पुलिस ने गांजे की तस्करी पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है
-80 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
-जब्त गांजे की किमती 40 लाख रुपए बताई जा रही है

16:14 PM

मेले में आरोपी को लेकर पहुंची पुलिस
-रतलाम में 1 आरोपी को लेकर पुलिस ने भरे मेले में जुलूस निकाल दिया
-मेले पुलिस के साथ आरोपी को देख लोग भी हैरान हुए
-घटना स्थल पर मुआयना कर आरोपी को लेकर पुलिस थाने लौटी

16:10 PM

धमतरी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
-धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने धमतरी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला किया है
-जिसमें 9 निरीक्षक, 5 एसआई और एक एएसआई शामिल है

 

15:22 PM

दीपक बैज मणिपुर के लिए रवाना
-पीसीसी चीफ दीपक बैज मणिपुर के लिए रवाना
-राहुल गांधी की कल से शुरू हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में होंगे शामिल
-भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ बैज का बयान
-न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहा, सौभाग्यशाली हैं, इस यात्रा के हम लोग भी गवाह रहेंगे

15:20 PM

इंदौर पतंग बाजी के लिए तैयार
-व्यापारियों के अनुसार इस साल अभी तक 7 करोड़ रुपए की पतंग और मांझा का हुआ कारोबार
 -आखिरी में 1 करोड़ रुपए का और कारोबार होने की संभावना

 

14:49 PM

बीजेपी ने MP के 4 जिलों में नियुक्त किए नए जिलाध्यक्ष
- राजेंद्र मिश्रा को मऊगंज
- वैशाली महाले को पांढुर्णा
- कमलेश सुहाने को मैहर 
- कमल नयन को बड़वानी का बनाया गया जिलाध्यक्ष

14:41 PM

रायपुर न्यूज
- मां-बेटी समेत पिता पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर दिलकश अली समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तरुण नगर इलाके में बदमाशों ने की थी मारपीट और चाकूबाजी
- पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

14:28 PM

बैतूल में मवेशियों से भरा ट्रक पलटा,19 मवेशियों की मौत, 24 को बचाया गया
- बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के गेहूंबारसा गांव के पास की घटना
- अवैध गौवंश से भरा ट्रक पलटने से 19 मवेशियों की दर्दनाक मौत 
- 24 गौवंश को पुलिस ने जिंदा बरामद किए 

14:18 PM

कटनी में ED की रेड
- शराब कारोबारी के घर परED की रेड
- भोपाल में की गई शिकायत के आधार पर छापेमारी
- स्लीमनाबाद के करीबी ग्राम बंधी स्टेशन के पास है शराब कारोबारी का घर
- भोपाल की टीम कागजात खंगाल रही
- मौके पर पुलिस बल सहित ED के अधिकारी मौजूद
- शराब कारोबारी का नाम बल्लम तिवारी
- पूर्व में भी बल्लम तिवारी के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज

13:55 PM

कुत्ते के काटने के मामले में 6 माह के मासूम के शव को पुलिस ने कब्र से बाहर निकाला
- पोस्टमार्टम के लिए कब्र से बाहर निकाला गया शव
- बिना पोस्टमार्टम के मासूम को दफनाया गया था
- पुलिस इस मामले में आज परिजनों से कर रही है पूछताछ
- परिजनों का दर्ज किया जाएगा बयान
- मौत की असल वजह पता करने के बच्ची का पोस्टमार्टम किया जाएगा

13:40 PM

कांग्रेस बैठक से विधानसभा प्रभारियों ने बनाई दूरी
- 230 विधानसभा प्रभारी में से करीब 100 विधानसभा प्रभारी नहीं पहुंचे कार्यालय
- बैठक में विधानसभा प्रभारी के नहीं पहुंचने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जताई नाराजगी
- विधानसभा चुनाव में हार का फीडबैक और लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बुलाई गई बैठक

13:21 PM

ग्वालियर में ईको ग्रीन कंपनी में हड़ताल
- निगम की गाड़ियों के आगे लेटे कंपनी के वर्कर
- ईको ग्रीन कंपनी के लोगों की हड़ताल
- तीन महीने से नहीं मिली है सैलरी
- निगम के अधिकारी कर्मचारियों को मनाने पहुंचे
- जमकर कर रहे निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी
- भारी पुलिस फोर्स निगम की लक्कड़खाना डिपो पर पहुंचा

13:07 PM

शहडोल पहुंचे CM मोहन यादव
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे हेलीपैड 
- यहां से शंभू नाथ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कंपलेक्स का शुभारंभ करने के लिए हवाई पट्टी से निकले

 

12:52 PM

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का लोकसभा चुनाव को लेकर बयान
- कांग्रेस ने हिंदू विरोधी काम किया
- पूरे देश मे उन्हें उम्मीदवार नहीं मिलेंगे क्योंकि इस की पहचान सनातन हिंदुओ से है
- इसकी पहचान प्रभु श्री राम, कृष्ण और शिव से है. जो शिव, राम के विरोधी हो उसे जगह कहां मिलेगी

12:21 PM

लक्षद्वीप के लिए Alliance Air ने किया एक नई फ्लाइट का ऐलान
- 21 जनवरी से 27 मार्च तक एक और फ्लाइट
- कोच्चि से अगत्ती के बीच होगी नई फ्लाइट सेवा 

12:12 PM

Bhopal News
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सीएम से की मुलाकात.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निवास पर की मुलाकात.
भोपाल आंचल बालिका गृह में कार्रवाई के बाद सीएम से पहली मुलाकात.
प्रदेश के विकास कार्यों और बाल संरक्षण गृहो पर हो रही कार्रवाई को लेकर की बातचीत.

11:57 AM

Bhopal News| MP Congress
कल मणिपुर से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा.
यात्रा में मध्य प्रदेश के नेता भी होंगे शामिल.
मणिपुर पहुंचेंगे जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेसी नेता. 
राहुल गांधी मणिपुर से करेंगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत.
मध्य प्रदेश में फरवरी में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा. 

11:42 AM

Alirajpur News
अलीराजपुर की जोबट पुलिस की अवैध शराब माफिया पर बड़ी करवाई.
2 लाख 32 हजार की अवैध शराब जब्त.
58 पेटी की जब्त की गई शराब, आरोपी हुए फरार

 

11:26 AM

Gwalior News
कड़ाके की सर्दी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त.
दिन और रात के तापमान में रहा काफी अंतर. 
कड़ाके की ठंड से कांपी लोगों की हड्डियां. 

11:24 AM

Sakti News| Sakti Breaking
सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पार्षद हुए लामबंद
अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को दिया आवेदन.
कांग्रेस की सुषमा जायसवाल हैं नगर पालिका अध्यक्ष.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक जायसवाल की पत्नी हैं सुषमा. 

11:08 AM

Gwalior Mela| Gwalior News
ग्वालियर मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में शुक्रवार को वाहनों की सेल शुरू हुई.
जीवाजी नगर निवासी आरपी शर्मा ने पहली कार खरीदी.
मेला स्थित आरटीओ कार्यालय में मिली छूट. 

10:42 AM

Ram Mandir| Ratlam News
रतलाम से अयोध्या रवाना हुए सवा लाख रुद्राक्ष. 
पूजा- पाठ करने के बाद भेजा गया रुद्राक्ष
अयोध्या की माटी और जल से होगा रतलाम में पूजन. 

 

10:22 AM

Raipur News| Mahadev Satta News

महादेव सट्टा एप मामले में ED ने 2 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश.
कोर्ट ने दोनों आरोपी अनिल अग्रवाल और नवीन टिबरेवाल को 5 दिन की रिमांड पर भेजा.
आरोपियों पर सट्टे के पैसों से प्रॉपर्टी और विदेशी कंपनी में शेयर होल्डर का है आरोप..

10:02 AM

Panna News| Panna Accident
तीर्थ यात्रियों बस ट्रक से टकराई
आधा दर्जन लोग हुए घायल.
 गंभीर हालात में एक महिला रीवा रेफर
नेशनल हाइवे में लगा रहा कई किलोमीटर जाम

09:51 AM

Indore News| Indore Ladai Video
इंदौर से सामने आया मारपीट का वीडियो. 
लाइट बल्ब रिप्लेस करने को लेकर हुआ विवाद.
विवाद का सीसीटीवी वीडियो आया सामने.

09:33 AM

Indore News
इंदौर एसडीएम और महिला बाल विकास की टीम ने मारा बाल गृह पर छापा. 
भोपाल की तर्ज पर इंदौर में चल रहा था बिना पंजीकरण के बाल गृह. 
इंदौर के विजय नगर स्थित स्कीम नम्बर 74 में चल रहा था बाल गृह. 
21 बच्चियों को किया रेस्क्यू 

 

09:21 AM

Balrampur News
मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बलरामपुर जिले में तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाना है.
इसी दिन यानी 14 जनवरी को महिला और बाल विकास विभाग द्वारा जिले के अलग- अलग विकासखंडों से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 400 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा. 

09:04 AM

Janjgir Champa News
खनिज विभाग की फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही 10 वाहन किए गए जब्त.
जांजगीर चांपा जिले में 10 अवैध खनन करने वाले वाहन को किया जब्त. 

 

08:54 AM

Agar Malwa News
आगर नगर में निकली विशाल प्रभातफेरी.
बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे सहित लोग हुए शामिल.
सुबह भजन कीर्तन कर नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई प्रभातफेरी.
 सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी रहा मौजूद. 

 

08:45 AM

Panna News
अजयगढ़ में पागल कुत्ते का आतंक
पागल कुत्ते के हमले में 2 छात्राएं घायल.
मॉडल स्कूल से वापस घर जा रही छात्राओ को कुत्ते ने काटा.

08:32 AM

Dhamtari News
धमतरी टायर गोदाम में लगी भीषण आग.
फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्क्त के बाद पाया आग पर काबू.
टायर रिसायकल कम्पनी की गोदाम में लगी थी आग.
कसावाही के जंगल में स्थित है गोदाम. 

08:01 AM

Bhopal News
भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में आज 3 से 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल.
बिजली कंपनी मेंटेनेंस चलते सप्लाई बंद रखेगी. 

07:41 AM

Raipur News| Indian Railway
रेलवे ने फिर रद्द की ट्रेनें 
13 मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द. 
3 ट्रेनें गंतव्य से पहले रद्द. 
रूट बदलकर रूट बदलकर दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस. 
21 से 22 जनवरी तक ट्रेनें रहेंगी रद्द. 

07:30 AM

Bhopal News| MP Congress
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस.
आज पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारी की होगी बैठक.
कांग्रेस के विधानसभा प्रभारियों और पंचायती राज संगठन के पदाधिकारियों की होंगी बैठकें.

07:24 AM

Barwani News| MP BJP 

बड़वानी भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी को जिला अध्यक्ष पद से हटाया गया.
अब कमल नयन इंगले होंगे भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष.
विधानसभा चुनाव में बड़वानी जिले में चार में से तीन सीट हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने किया बदलाव.

07:10 AM

CM Mohan Yadav | CM Mohan Yadav visit in Shahdol

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज शहडोल दौरा.
शहडोल में विकास कार्यों की देंगे सौगात.
आज सुबह 10 बजे भोपाल से शहडोल के लिए होंगे रवाना.

07:00 AM

MP Weather Update| Today Weather Update
मध्य प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक जारी है. 
लगातार तापमान में हो रही गिरावट के बीच आज 13 जनवरी को कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है.

06:59 AM

Raipur News
उपमुख्यमंत्री अरुण साव का मुंगेली, रायपुर और बालोद का दौरा. 
सुबह 10 बजे मुंगेली जिला के लोरमी जाएंगे अरुण साव. 
विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल. 
3 बजे रायपुर जिला के रींवा में युवक युवती परिचय सम्मेलन में होंगे शामिल. 
शाम 5.30 बजे पहुंचेंगे रायपुर. 

06:33 AM

Raipur News
रायपुर यातायात विभाग मनाएगा सड़क सुरक्षा माह.
15 जनवरी को होगा सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ.
15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह.
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और लोगों में जागरूकता लाने चलाया जाएगा अभियान.
"स्वस्थ शरीर रखें स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रख सुरक्षित जन" थीम पर होगा सड़क सुरक्षा माह.
14 फरवरी को अनुपम गार्डन में एरोबिक्स, जुंबा, डांस का रहेगा कार्यक्रम. 

 

06:30 AM

Raipur News| Giriraj Singh in Chhattisgarh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा. 
आज दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे गिरिराज सिंह. 
सर्किट हाउस में ग्रामीण विकास, भूमि, संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक.
बैठक के बाद कोरबा रवाना होंगे गिरिराज सिंह. 
14 जनवरी को स्थानीय मंदिर में स्वच्छता अभियान में होंगे शामिल. 

 

06:28 AM

Bhopal News
भोपाल में अब तक की सबसे बड़ी दो दिवसीय स्टेट ज्यूडिशल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन.
सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट और सेशन कोर्ट के 1500 जज होंगे शामिल.
आज से 14 जनवरी तक होगी कॉन्फ्रेंस. 

 

Trending news