IPL 2023 Schedule: 31 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, पहले मैच में भिड़ेंगी चेन्नई-गुजरात ,यहां देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement

IPL 2023 Schedule: 31 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, पहले मैच में भिड़ेंगी चेन्नई-गुजरात ,यहां देखें पूरा शेड्यूल

इंडिया का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league 2023) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है. आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans) और चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा.

IPL 2023 Schedule: 31 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, पहले मैच में भिड़ेंगी चेन्नई-गुजरात ,यहां देखें पूरा शेड्यूल

ipl 2023 schedule live update: इंडिया का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league 2023) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है. आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans) और चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाएगा.

fallback

बता दें कि इस बार टूर्नामेंट में कुल 18 बार एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. जिसका पहला मैच 3:30 बजे तो दूसरा शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल के पहले मुकाबले के बाद ही अगले दो मुकाबले डबल हेडर होंगे. जिसमें 1 अप्रैल को केकेआर-पंजाब, और दूसरा लखनऊ-दिल्ली के बीच खेला जाएगा. वहीं 2 अप्रैल को हैदराबाद-राजस्थान और बेंगलुरू-मुंबई के बीच खेला जाएगा.

58 दिन में 74 मुकाबले
करीब दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम हर बार की तरह 14 मुकाबले खेलेगी. लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी.

आईपीएल की सबसे सफल टीम
गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीमों की बात करें तो मुंबई और चैन्नई सबसे सफल टीमों में शुमार है. मुंबई इंडियन ने जहां 5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है तो वहीं चैन्नई ने 4 बार धोनी की कप्तानी में ये खिताब जीता है.

Trending news