MP Holiday 2024: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, इस साल मिलेंगी इतनी छुट्टियां
Advertisement

MP Holiday 2024: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, इस साल मिलेंगी इतनी छुट्टियां

MP Holiday 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक सरकारी अमले को कुल 59 ऐच्छिक छुट्टियां मिलेंगी. इसके अलावा कैसे मिलने वाली हैं साल 2024 की छुट्टियां जानते हैं. 

MP Holiday 2024: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, इस साल मिलेंगी इतनी छुट्टियां

प्रमोद शर्मा/ भोपाल: देश भर में लोग नए साल की तैयारियां करने में जुटे हुए हैं. लोग घूमने फिरने की ट्रिप प्लान कर रहे हैं. नए साल को लेकर देश भर में लोग तैयारियां करने में लगे हैं. इनकी खुशियों को बढ़ाने का काम एमपी सरकार ने भी किया है. बता दें कि प्रदेश सरकार (MP Holiday Government 2024) ने साल 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक सरकारी विभाग को कुल 59 ऐच्छिक छुट्टियां मिलेंगी. इसके अलावा कैसे मिलने वाली हैं साल 2024 की छुट्टियां जानते हैं. 

मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरह से जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक 14 अप्रैल को डा. अंबेडकर की जयंती है और 21 अप्रैल को महावीर जयंती है साथ ही साथ 09 जून को महाराणा प्रताप की जयंती है. ये तीनों छुट्टियां सार्वजनिक अवकाश से अलग न होकर के साप्ताहिक अवकाश में समायोजित हो जाएंगी, यानि की इनकी छुट्टी अलग से नहीं मिलेगी. 

ये भी पढ़ें: MP में इन 10 IAS अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी! संभागो की समीक्षा कर CM को सौंपेंगे रिपोर्ट

सामान्य अवकाश 
साल 2024 में इन दिनों पर सामान्य अवकाश रहेगा. गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी शुक्रवार, संत रविदास जयंती – 24 फरवरी शनिवार, महाशिवरात्रि – 8 मार्च शुक्रवार, होली – 25 मार्च सोमवार, गुड फ्राइडे – 29 मार्च शुक्रवार, गुड़ी पड़वा / महर्षि गौतम जयंती – 09 अप्रैल मंगलवार, चैती चंद – 10 अप्रैल बुधवार, ईद उल फितर- 11 अप्रैल गुरुवार, श्रीरामनवमी – 17 अप्रैल बुधवार, परशुराम जयंती 10 मई शुक्रवारबुद्ध पूर्णिमा – 23 मई गुरुवार, ईद-उल-जुहा – 17 जून सोमवार, मोहर्रम – 17 जुलाई बुधवार, स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त गुरुवार, रक्षाबंधन – 19 अगस्त सोमवार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी – 26 अगस्त सोमवार, मिलाद उन नबी – 16 सितंबर सोमवार, महात्मा गांधी जयंती – 2 अक्टूबर बुधवार, दशहरा – 12 अक्टूबर शनिवार, महर्षि वाल्मीकि जयंती – 17 अक्टूबर गुरुवार, दीपावली – 31 अक्टूबर गुरुवार, गुरु नानक/बिरसा मुंडा जयंती – 15 नवंबर शुक्रवार, क्रिसमस – 25 दिसंबर बुधवार को सामान्य अवकाश रहेगा. 

Trending news