छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने बनाई रणनीति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2608811

छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने बनाई रणनीति

Urban Body And Panchayat Elections in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. 

छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने बनाई रणनीति

Chhattisgarh Nikay Chunav Date: छत्तीसगढ़ में पंचायत  और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लगभग पूरी हो गई है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को हो गया था. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि आज चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान तक सकता है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. दोनों पार्टियों के उम्मीदवार टिकट के लिए जुगाड़ में लग गए हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों के चयन की कवायत तेज हो गई है.

समिति लेग अंतिम निर्णय
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्षद पद के प्रत्याशी चयन के लिए कमेटी किया जाएगा. बीजेपी में पार्षद प्रत्याशियों के नाम मंडलों से आने के बाद जिला समिति को भेजी जाएगी. जिला समिति पैनल बनाकर इसे संभागीय समिति के पास भेजेगी. बीजेपी के पार्षद प्रत्याशियों पर अंतिम मुहंर संभागीय समिति लगाएगी.वहां से नाम आने के बाद जिला समिति को भेजा जाएगा. इसके बाद पार्षद प्रत्याशी के नामों की घोषणा की जाएगी. 

कैडर बेस पार्टी है बीजेपी
भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा,  "बीजेपी कैडर बेस पार्टी है, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आवेदन कर रहे है. इसमें कोई बुराई नहीं है. जितने लोगों ने इच्छाएं जाहिर की है, उनके नामों का विचार किया जाएगा. मौजूदा पार्षदों को भी आवेदन देने कहा गया है. चयन समिति इसमें अंतिम निर्णय लेंगी."

कांग्रेस कराएगी वोटिंग
वहीं, प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस कमेंटी के सदस्यों से वोटिंग कराएगी. इसके बाद प्रत्याशियों का चयना करेगी. आज राजधानी रायपुर में  कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक है. जिसमें नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी. इस बैठक में घोषणा पत्र की बैठक में तैयार एजेंडों पर भी चर्चा की जाएगी. कांग्रेस में पार्षद की दावेदारी करने वाले पहले वार्ड अध्यक्ष को आवेदन करेंगे. यह आवेदन वार्ड अध्यक्ष के पास से ब्लॉक कमेटी के पास जाएगी. यहां से आवेदन जिला समिति को भेजा जाएगा. फिर जिला समिति इसे प्रदेश स्तर की चयन समिति को भेजेगी.

आज हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां अंतिम चरण चरण में है. मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. इसका डाटा राज्य निर्वाचन आयोग को मिल भी गया है. संभावना जताई जा रही है कि आज राज्य निर्वाचन  को प्रेस कांफ्रेंस कर अंतिम मतदाता सूची के आंकड़ों के साथ ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news