Kondagaon Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में NH 30 पर एक स्कूली बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में बस चालक और एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
Trending Photos
School Bus Accident in Kondagaon: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है. जहां एक स्कूली बच्चों से भरी बस की ट्रक से भिड़त हो गई. इस हादसे में बस में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौत हो गई है. वहीं, 12 बच्चे घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें 4 बच्चों की हालत नाजुक है.
नेशनल हाईवे 30 पर हुआ हादसा
यह भीषण सड़का हदासा कोंडागांव में नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है. जहां स्कूली बच्चों को भ्रमण से वापस आ रही बस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. बस में सवार सभी बच्चे और शिक्षक मिडिल स्कूल केवंट टोला जिला मोहला-मानपुर के हैं. स्कूली बस में सवार बच्चे और शिक्षक तीर्थगढ़, चित्रकूट दंतेवाड़ा बारसूर से भ्रमण कर वापस आ रहे थे. इसी दौरान कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के सामने नेशनल हाईवे 30 पर बस हादसे की शिकार हो गई.
खबर अपेडट की जा रही है...
रिपोर्ट- चम्पेश जोशी, जी मीडिया कोंडागांव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!